- मरने वालों में दो राजधानी निवासी, तीन अन्य जनपद के

- पीजीआइ कर्मी, नर्स समेत कई संक्रमण की चपेट में

रुष्टयहृह्रङ्ख : शहर में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। डेली बड़ी संख्या संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को को पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो लखनऊ निवासी हैं। तीन अन्य जनपदों के हैं। वहीं पीजीआई-सिविल अस्पताल के कर्मचारियों समेत 663 नए संक्रमित मिले हैं। लोहिया संस्थान के कोविड अस्पताल में भर्ती गोमती नगर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। ऐसे ही ऐशबाग निवासी 60 वर्षीय महिला की भी छह दिन इलाज के बाद मौत हो गई। वहीं, केजीएमयू में पृथ्वीपालगंज निवासी 21 वर्षीय मरीज की देर रात मौत हो गई। सरायकला पौंडा निवासी 50 वर्षीय व गोंडा के रानी बाजार निवासी आठ वर्षीय बच्चे की इलाज के दरम्यान मौत हो गई।

कई मुहल्लों में वायरस का प्रकोप, 203 डिस्चार्ज

पीजीआई के ई-ओपीडी कक्ष में कार्यरत दो संविदा कíमयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें एक यूरोलॉजी विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर है तो दूसरा सर्वर मैनेजमेंट कर्मी है। संपर्क में आए करीब 35 लोगों की जांच कराई गई है। वहीं, सिविल अस्पताल की नर्स में कोरोना पाया गया। उधर, 203 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

हेल्थ कर्मियों को मिली आइवरमेक्टिन दवा

स्वास्थ्य विभाग ने आइवरमेक्टिन दवा का वितरण शुरू कर दिया है। शनिवार को हेल्थ कर्मियों को दवा दी गई। एसीएमओ डॉ। एमके सिंह के मुताबिक, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में लगे 140 कर्मियों को दवा खिला दी गई है।

Posted By: Inextlive