- सबसे ज्यादा केस इंदिरा नगर व गोमती नगर इलाके में

LUCKNOW:राजधानी में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले इंदिरानगर और गोमतीनगर एरिया में आ रहे हैं। इन दोनों ही एरिया में अब तक दो-दो सौ से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए इन इलाकों में बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय बन गया है।

हाईवे से जुडे़ हैं दोनों इलाके

हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि ये इलाके हाईवे से जुड़े हैं, ऐसे में यहां संक्रमितों की संख्या बड़ रही है। इन इलाकों में बाहरी जिलों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। राजधानी में इलाज कराने आने वाले बहुत से लोग इन एरिया में अपने रिश्तेदारों के यहां रुकते हैं। ऐसे में यहां संक्रमण बढ़ रहा है।

बाक्स

कहां कितने कोरोना संक्रमित

एरिया केस

इंदिरानगर 233

गोमतीनगर 202

सरोजनीनगर 178

आशियाना 198

विकासनगर 111

आलमबाग-चारबाग 149

पुराना लखनऊ 144

राजाजीपुरम 127

फैजाबाद रोड 101

अलीगंज 96

महानगर 90

चिनहट 94

पारा व बुद्धेश्वर 90

रायबरेली रोड 58

गमोतीनगर एक्सटेंशन 55

सीतापुर रोड 42

निराला नगर 34

केशव नगर 30

कैसरबाग 24

अमीनाबाद 18

साउथ सिटी 14

गोल्फ सिटी 08

रिश्तेदार बांट रहे संक्रमण

सीएमओ आरपी सिंह के मुताबिक इन एरिया में आसपास के जिलों से लोग रिश्तेदारों के यहां आ रहे हैं। बीमार लोग भी यहां आकर रिश्तेदारों के यहां रुक रहे हैं। इनमें से अगर कोई एक भी संक्रमित होता है तो वह यहां आकर कई लोगों को संक्रमित कर देता है। संक्रमण की इस चेन को तोड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Posted By: Inextlive