- 50 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को नहीं बनाया जाएगा इनविजिलेटर

- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर तेज की तैयारियां

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड एग्जाम की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सेंटर बनाए जाने की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। वहीं इनविजिलेटर की तैनाती को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बार कोरोना के चलते सेंटर्स की संख्या में इजाफा किया जा रहा है जिस कारण इनविजिलेटर की संख्या में भी 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी करनी पड़ेगी। राजधानी में बीते दो साल से 125 के करीब सेंटर्स बनाए जाते थे और 3500 से चार हजार इनविजिलेटर की जरूरत पड़ती थी। वहीं इस बार इनविजिलेटर की संख्या 55 सौ से छह हजार हो सकती है।

50 साल से अधिक वालों की नहीं लगेगी ड्यूटी

कोरोना को देखते हुए इस बार 50 साल से अधिक उम्र वाले शिक्षकों को इनविजिलेटर न बनाने की तैयारी हो रही है। इस के लिए सभी राजकीय, एडेड और सेल्फ फाइनेंस स्कूलों के शिक्षकों की डिटेल जुटाई जा रही है। साथ ही इन शिक्षकों के मेडिकल रिकार्ड को चेक किया जाएगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि एग्जाम के दौरान शिक्षकों के सेहत का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। एग्जाम के दौरान 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले शिक्षकों को दूसरे काम में लगाया जाएगा।

होगी कोरोना जांच

इस बार बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी से पहले इनविजिलेटर बनाए जाने वाले सभी शिक्षकों की कोविड जांच की जाएगी। इसके लिए उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से एक तय समय दिया जाएगा। कोरोना जांच रिपोर्ट शिक्षकों को देनी होगी।

36 स्क्वॉयर फीट का स्पेस

अभी तक एक सेंटर पर अधिकतम 1200 स्टूडेंट्स एग्जाम देते थे। इस बार यह संख्या घटाकर 800 कर दी गई है। हर स्टूडेंट के बीच 20 स्वॉयर फीट की जगह 36 स्क्वॉयर फीट का स्पेस दिया जाएगा। 500 स्क्वॉयर फीट के कमरे में 14 से 15 स्टूडेंट्स ही एग्जाम देंगे।

बाक्स

यूपी बोर्ड के आकड़े

- 5603813 स्टूडेंट्स इस बार देंगे बोर्ड एग्जाम

- 2994312 स्टूडेंट्स देंगे हाईस्कूल का एग्जाम

- 1674022 ब्वायज देंगे हाईस्कूल का एग्जाम

- 1320290 ग‌र्ल्स देंगी हाईस्कूल का एग्जाम

- 2609501 स्टूडेंट्स देंगे इंटर का एग्जाम

- 1473771 ब्वॉयज देंगे 12वीं का एग्जाम

- 1135730 ग‌र्ल्स शामिल होंगी 12वीं के एग्जाम में

- 50356 स्टूडेंट्स राजधानी के इस बार हाईस्कूल में

- 51321 स्टूडेंट्स इस बार राजधानी के 12वीं केएग्जाम में

कोट

इस बार इनविजिलेटर्स की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद ही उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी।

डॉ। मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस

Posted By: Inextlive