- सीएमओ ने सीएचसी प्रभारी को जारी किया आदेश, शहर आने वाले लोगों पर नजर

LUCKNOW: कोरोना महामारी की सेकंड वेव को रोकने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने पूरी ताकत झोंक दी है। हेल्थ डिपार्टमेंट की नजर अब ऐसे लोगों पर है जो बाहर से शहर में एंट्री कर रहे हैं। इसके लिए डिपार्टमेंट ने तैयारी कर ली है। इसके तहत शहर के टोल प्लाजा पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में संदिग्ध लक्षण मिलने पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। अभी तक आगरा एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर ही जांच हो रही थी। वहीं अब दो जगह और हेल्थ टीम तैनाती का आदेश जारी किया गया है।

बुखार वालों का होगा कोरोना टेस्ट

एसीएमओ डॉ। एमके सिंह के मुताबिक कांटेक्ट ट्रे¨सग-टे स्टिंग पर फोकस बढ़ा दिया गया है। यह नीति संक्रमण रोकने में मददगार बनेगी। ऐसे में आगरा एक्सप्रेस-वे के अलावा अब मोहनलालगंज व इटौंजा टोल प्लाजा पर भी आने-जाने वाले लोगों का तापमान मापा जाएगा। वहीं बुखार, जुकाम व अन्य लक्षणों वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसका आदेश संबंधित सीएचसी को जारी कर दिया गया है। दोनों जगह दो-दो हेल्थ टीम तैनात होगी। एक टीम में तीन-तीन सदस्य होंगे। शनिवार से टीमें टोल प्लाजा पर तैनात हो जाएंगी।

बढ़ाई जाएगी हेल्थ टीम

कांटेक्ट ट्रे¨सग-टे स्टिंग के लिए 150 टीमें हैं। एसीएमओ डॉ। एमके सिंह के मुताबिक 20 टीमों का और इजाफा किया जाएगा। हर टीम में तीन-तीन हेल्थ वर्कर होंगे। ऐसे में सैंप¨लग और अधिक की जाएगी। इसमें आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र के अलावा माल, मलिहाबाद, चिनहट, बीकेटी, काकोरी, गोसाईगंज, सरोजनीनगर, मोहनलाल गंज में भी टे¨स्टग अभियान छेड़ा गया है। यहां दो-दो टीमें तैनात हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व बस स्टॉप पर भी जांचें जारी हैं। शुक्रवार सुबह 20 नए मरीज पाए गए। इसके अलावा केसों की गूगल मै¨पग भी शुरू हो गई है।

Posted By: Inextlive