LUCKNOW: कोरोना महामारी के पहले दौर में यूनिवर्सिटी के टीचर्स ने सेनेटाइजर युवी सनराइजिंग चेंबर, आयुर्वेदिक काढ़ा, सामूहिक रसोई आदि के जरिए शहर, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया था। इस बार फिर से महामारी के दूसरे दौर यूनिवर्सिटी परिवार के सभी सदस्य टीचर्स, कर्मचारी, उनके परिवार और छात्र सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय परिसर में ही कोरोना की वैक्सीन दिलाने का प्रबंध किया जाएगा। यूनिवर्सिटी वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय परिवार के हर एक सदस्य के स्वास्थ्य की रक्षा करना विवि प्रशासन का कर्तव्य है। इसी कर्तव्य के निर्वाहन के लिए प्रदेश सरकार के साथ मिलकर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जाएगी। प्रो। अमिता कनौजिया, प्रो। मनुका खन्ना और प्रो। मोनिशा बैनर्जी ड्राइव की जिम्मेदारी संभालेंगी। प्रो। कनौजिया ने बताया कि वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करने से पहले प्री वैक्सीनेशन डाटा संकलित किया जा रहा है, जिसमें यह सूचना ली जा रही है कि विश्वविद्यालय परिवार में से कितनों को वैक्सीन की जरूरत है, कितनों ने वैक्सीन लगवा ली है और कितनों को वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बाकी है। उन्होंने बताया कि यह सूचना इसलिए ली जा रही है ताकि जिन्हें दूसरी डोज लेनी है, वह भी इस वैक्सीनेशन ड्राइव में शामिल हो सकें।

Posted By: Inextlive