राजधानी में अब तक करीब 45 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। हालांकि ग्रामीण एरिया में शहरी एरिया के मुकाबले काफी कम लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है। इसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अब मेगा वैक्सीनेशन की जगह ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन पर फोकस कर रहा है।


लखनऊ (ब्यूरो)। जिला इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह ने बताया कि वैक्सीन लगाने का काम शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में किया जा रहा है। लोग अपने एरिया के बाहर जाकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कितने लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। वैसे शहरी क्षेत्रों में निश्चित रूप से ग्रामीण की तुलना में कहीं अधिक है। सभी ग्रामीण लाभार्थियों को वैक्सीन लग जाए, इसके लिए अब ग्रामीण एरिया पर फोकस किया जा रहा है।

छोटे-छोटे पिकेट में वैक्सीनेशन


डॉ। एमके सिंह ने बताया कि, गांवों में छोटे-छोटे पिकेट बनाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। इस काम में ग्राम प्रधान और आशाओं की मदद ली जा रही है। मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के माध्यम से भी वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। अर्बन स्लम में कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाने का काम भी हो रहा है।

सेकंड डोज के लिए आगे आएंडॉ एमके सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे वैक्सीन की सेकंड डोज लगवाने के लिए आगे आएं। अब आप किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।अब तक कितना वैक्सीनेशन- राजधानी में कुल 44,93,667 लाभार्थियों को वैक्सीन लग चुकी है

- वैक्सीन की दोनों डोज 14,27,457 लाभार्थी लगवा चुके हैं- वैक्सीन की एक डोज 30,66,210 लोगों को लगाई जा चुकी है

Posted By: Inextlive