कोविड के बढ़ते संक्रमण और स्वच्छता परीक्षा को देखते हुए नगर निगम प्रशासन की ओर से पूरा फोकस वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब हर जोन में नगर निगम कर्मी घर-घर जाकर वेस्ट कलेक्शन के बारे में जानकारी हासिल कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिससे यह आसानी से पता लग सकेगा कि कितने घरों से वेस्ट कलेक्ट हो रहा है।

लखनऊ (ब्यूरो)। हर जोन में सफाई सुपरवाइजर्स को जिम्मेदारी दी गई है। उनकी टीमें घर-घर जाकर भवन स्वामियों से पांच सवाल पूछेंगी, जिसके आधार पर वेस्ट कलेक्शन की सही तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।

ये सवाल पूछे जाएंगे
1-कितने बजे वेस्ट उठता है
2-रोज गाड़ी आती है या नहीं
3-गाड़ी आने की टाइमिंग क्या है
4-यूजर चार्ज देते हैैं या नहीं
5-सूखा-गीला वेस्ट अलग-अलग लेते या नहीं

भवन स्वामियों से लिए जाएंगे सुझाव
वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भवन स्वामियों से सुझाव भी लिए जाएंगे। बेहतर सुझावों के मद्देनजर प्लानिंग की जाएगी और उन्हें इंप्लीमेंट भी किया जाएगा। भवन स्वामियों के मोबाइल पर भी वेस्ट कलेक्शन में लगी गाडिय़ों के आने की टाइमिंग को एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा। इसके लिए नए सिरे से भवन स्वामियों के मोबाइल नंबर अपडेट किए जा रहे हैैं।

जीपीएस की जांच
वेस्ट कलेक्शन गाडिय़ों में जीपीएस भी लगा हुआ है। इसके बावजूद जीपीएस में खेल कर दिया जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब हर एक वेस्ट कलेक्शन गाड़ी की लोकेशन संबंधी मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी। जिससे अगर कोई चालक गाड़ी को अन्य रूट पर ले जाता है तो तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। जिसके आधार पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive