स्कूल और कालेजों में चल रहे टीकाकरण में और तेजी लाने के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी ने काल्विन कालेज का दौरा कर वहां चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। गुरुवार को राजधानी में 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बुधवार को दो स्कूली छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपर्क में आये करीब 100 सैंपल लेने का काम किया गया था। राहत की बात यह है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार जांच कराई जा रही है। मरीजों के संपर्क में आने वालों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। रोजाना करीब 700 से 1000 लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। राजधानी के पॉश इलाकों में कोरोना लगातार फैल रहा है, जिसमें अलीगंज में 8, कैसरबाग में 7 और 2-2 इंदिरानगर, रेडक्रॉस और सरोजनीनगर में मिले हैं।राजधानी में नहीं मिला नया वैरिएंट


राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए सभी संक्रमितों की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। हालांकि अभी किसी में कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है। सभी में ओमिक्रान के पुराने वैरिएंट की ही पुष्टि हो रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक अब तक 122 संक्रमितों की जिनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आ चुकी है। सभी में ओमीक्रान की पुष्टि हुई है। जबकि सौ के करीब सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। गाइडलाइन के अनुसार जिन संक्रमितों की सीटी वैल्यू 27 से कम आ रही है, उनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।कलस्टर योजनानुसार कराया जाए टीकाकरण: डीएम

स्कूल और कालेजों में चल रहे टीकाकरण में और तेजी लाने के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी ने काल्विन कालेज का दौरा कर वहां चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया। डीएम ने टीकाकरण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि 14 से 17 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण लगभग पूरा हो गया है। कई बच्चों के दोनों डोज भी लग चुकी हैं। इसी तरह 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण क्लस्टर योजनानुसार भी चल रहा है। इसके चलते जिलाधिकारी द्वारा स्वयं कालेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त कालेज के शत-प्रतिशत बच्चे पूरी तरह से टीकाकरण से संतृप्त किए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी 12 से 14 वर्ष का बच्चा टीकाकरण में छूटने न पाए। इसलिए एक विशेष क्लस्टर अप्रोच को प्रयोग में लाया जा रहा है। इसमें आसपास के 8-10 स्कूलों का एक क्लस्टर बनाकर टीकाकरण कराया जा रहा है, ताकि एक साथ 8-10 स्कूलों के 12-14 वर्ष के बच्चों को एक स्थान पर टीकाकृत किया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि क्लस्टर योजना को और भी तेज किया जा रहा है। साथ ही, जिलाधिकारी ने बताया कि क्लस्टर योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तत्काल संबंधित चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहाकि हमारा प्रयास है कि तेजी से टीकाकरण करते हुए अगले एक सप्ताह से 10 दिनों के मध्य में शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करना सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि एक महाअभियान के तौर पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा। एमके ङ्क्षसह व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive