सरोजनीनगर में मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में कई दिन पुराना अज्ञात युवक का सड़ा गला शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के दोनों पैर रस्सी से बंधे थे। इससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है जबकि पुलिस ने हत्या की बात से साफ इंकार किया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लोगों को बुलाकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी।


लखनऊ (ब्यूरो)। बंथरा के लोनहा गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह की सरोजनीनगर में पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास आम की बाग व खेत है। ओमप्रकाश सिंह मंगलवार दोपहर करीब एक बजे खेत गए थे। तभी बाग के बगल खड़ी झाडिय़ों में एक युवक का कई दिन पुराना सड़ा गला शव पड़ा दिखाई दिया। करीब 28 वर्षीय मृतक युवक के शरीर पर हरी टीशर्ट और नीली जींस पैंट थी। उसके अंगुली में अंगूठी के साथ हाथ में कलावा बंधा था। मृतक के दोनों पैर रस्सी से बंधे थे। बाद में ओमप्रकाश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पुलिस ने हत्या से किया इंकार
पुलिस का कहना है कि शव काफी सड़ा गला होने के साथ ही एक सप्ताह पुराना लग रहा है। सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने हत्या की बात से इंकार किया है। उनका कहना है कि उसके पैर बंधे नहीं, बल्कि पैरों के पास शॉल पड़ा था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Posted By: Inextlive