बिजली चेकिंग टीम पर जानलेवा हमला, जेई का सिर पर लगे 7 टांके
लखनऊ (ब्यूरो)। बिजली चेकिंग टीम पर हमला किए जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर से उपभोक्ता के घर बिजली मीटर चेक करने गई टीम पर उपभोक्ता ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में जेई का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी के साथ मौजूद अन्य लोगों ने भी बिजली टीम के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की, जिसमें चार बिजली कर्मियों को चोटें आईं। फिलहाल एक आरोपित को घर से दबोच लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मध्यांचल एमडी भवानी सिंह खंगरौत भी अस्पताल में भर्ती जेई से मिलने पहुंचे।यह है पूरा मामला
बुधवार सुबह आठ बजे जेई अंकुश मिश्रा बिजली चेकिंग के लिए आईआईएम रोड स्थित डुगरिया इलाके में शकील खान के घर पहुंचे और मीटर के बारे में पूछताछ की। इससे नाराज आरोपित शोएब खान, शहाबुद्दीन, सरफुद्दीन, अलीम खान ने तीन दर्जन से अधिक लोगों के साथ जेई से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान अंकुश मिश्रा पर किसी धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिससे उनका सिर फट गया और हाथ, पैर व कंधे पर चोट भी आईं। इस दौरान बिजली कर्मी सोहन सोनी, अभिषेक श्रीवास्तव, मो। नफीस, हरगोविंद पर भी हमला हुआ। धक्का मुक्की के दौरान सोहन ने सोने की चेन छीनने का आरोप भी दबंगों पर लगाया है। उपखंड अधिकारी मनोज पुष्कर ने मडिय़ांव थाने में बिजली चेकिंग टीम पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है। वहीं, घायलों को आइआइएम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।दो परिसरों में मिले संदिग्ध मीटरजांच के दौरान टीम को दो परिसरों में संदिग्ध मीटर मिले, जिसके कागजात भवन स्वामी नहीं दिखा सके। इस पर उनके कनेक्शन काट दिए गए। अवर अभियंता अंकुश मिश्रा पर हुए हमले को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि बिजली महकमा अंकुश के साथ है। उन्होंने घायल जेई से फोन पर हालचाल भी लिया साथ ही मध्यांचल एमडी को निर्देश दिए कि जेई के इलाज में कोई समस्या न आए। अध्यक्ष ने जिला प्रशासन के अफसरों से नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं, चेकिंग के दौरान पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध हो, उसके लिए पुलिस अफसरों से भी बात की।