करन ने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पिस्टल करन के पास कहां से आई इसकी जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि करन ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था।


लखनऊ (ब्यूरो)। विभूतिखंड इलाके में बुधवार को एक सिपाही के बेटे ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था। पुलिस के मुताबिक, कर्ज से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पिता कानपुर में तैनात, पेइंग गेस्ट में रह रहा था बेटा


पुलिस के मुताबिक, रायबरेली निवासी करन सिंह (22) लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलिंग करता था। पिता लखन सिंह कानपुर में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। करन विभूतिखंड इलाके में अपने मामा के घर रह रहा था। वह काम के सिलसिले में अक्सर किसी न किसी के पास जाता रहता था। एक-दो दिन से करन कठौता चौराहे के पास स्थित विक्रम बरियानी के घर पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहा था। बुधवार शाम को करन के कमरे से गोली चलने की आवाज सुन हड़कंप मच गया। घर में मौजूद लोग भाग कर आए तो वह खून से लथपथ पड़ा था।कर्ज से तंग आकर दी जान

इंस्पेक्टर विभूतिखंड डॉ। आशीष मिश्रा के मुताबिक, करन ने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पिस्टल करन के पास कहां से आई इसकी जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि करन ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। रुपये लौटाने के लिए लोग उसे परेशान करते थे। रोज-रोज के तगादे से तंग आकर उसने खुद को गोली मार ली। मामले की जांच की रही है।************************************************युवक ने फांसी लगाकर दी जान

विभूतिखंड एरिया में किराए के मकान में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात युवक के रिश्तेदारों ने दरवाजा खटखटाया तो उसके सुसाइड की जानकारी हुई। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस युवक के आत्महत्या करने के कारण की पड़ताल कर रही हैै। विभूतिखंड पुलिस के अनुसार, ग्राम कठौता वास्तुखंड गोमतीनगर निवासी मनोहर लाल ने बताया कि उसके मकान में किराये पर शिवम सिंह (24) रहता था। वह मूलरूप से रैतारा छतरपुर शिवाला जिला प्रतापगढ़ का था और करीब एक साल से यहां रहता था। बुधवार गुरुवार रात समय करीब 12 बजे शिवम के रिश्तेदारों के कमरे पर आने पर वे दरवाजा खोलने के लिए आवाज दे रहे थे। कमरा अंदर से नहीं खुला तो जब उन्होंने झांककर देखा गया तो शिवम ने कमरे के अंदर पंखे में कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक अविवाहित था और प्राइवेट नौकरी करता था।

Posted By: Inextlive