राजधानी में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि बीते सात दिनों में 130 से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। औसतन रोजाना करीब 18 मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भी रिकार्ड 27 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। यह मरीज एनके रोड सिल्वर जुबली टूूडिय़ागंज रेडक्रास ऐशबाग अलीगंज इंदिरानगर इटौंजा में मिले हैं जिसके बाद इन इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव समेत डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार निरीक्षण करते हुए नोटिस जारी की जा रही है। गुरुवार को भी टीमों द्वारा कुल 2409 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। कुल 24 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी की गई।

लोगों को दी जानकारीवहीं डेंगू रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए सीएमओ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा खरगापुर, इंदिरानगर, राजाजीपुरम, हुसैनाबाद, फैजुल्लागंज, त्रिवेणीनगर, केसरीखेड़ा वार्ड के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को डेंगू के बारे और उससे बचाव के बारे में जागरूक किया गया।

Posted By: Inextlive