वार्डों में चल रहे रोड पैचिंग और पार्क मेंटीनेंस समेत कई कार्यों के रुकने का खतरा मंडराने लगा है। इसकी वजह यह है कि भुगतान न होने के कारण ठेकेदार खासे आक्रोशित हैैं और भुगतान को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। ठेकेदार संघ की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि 20 अक्टूबर तक भुगतान नहीं किया गया तो वार्डों में चल रहे सभी विकास कार्य बंद कर दिए जाएंगे और 22 अक्टूबर से धरने पर बैठ जाएंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। ठेकेदार संघ में करीब 600 ठेकेदार हैैं। संघ के पदाधिकारियों की माने तो करीब 10 साल से ठेकेदारों को प्रॉपर भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से ठेकेदारों और उनके परिवार के सामने वित्तीय संकट खड़ा हो गया है। वक्त गुजरता जा रहा है लेकिन अभी तक भुगतान को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। त्योहार आ रहे हैैं, ऐसे में जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। जिससे त्योहार पर ठेकेदारों के घरों में भी खुशियों के दीप जल सकें।

300 करोड़ का बकाया
ठेकेदार संघ की माने तो वर्ष 2011 से अभी तक प्रॉपर पेमेंट नहीं हुआ है। किसी ठेकेदार को 10 लाख का भुगतान किया जाना है तो किसी को 15 लाख का। निगम प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के कारण ठेकेदार वार्डों में काम तो करा देते हैैं लेकिन बाद में भुगतान नहीं होता है। जिसकी वजह से ठेकेदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संघ की माने तो करीब 300 करोड़ का भुगतान किया जाना है।

वार्डों में काम बंद करने की वार्निंग
ठेकेदार संघ की ओर से भुगतान न होने की स्थिति में वार्डों में काम बंद करने की वार्निंग दी गई है। इस समय वार्डों में 14वें वित्त और वार्ड विकास प्राथमिकता निधि से कार्य हो रहे हैैं। जिसमें प्रमुख रूप से बदहाल रोड्स की पैचिंग, पार्क मेंटीनेंस, नाली निर्माण इत्यादि शामिल हैैं। अगर ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया तो निश्चित रूप से वार्डों की जनता को विकास कार्यों के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

लगवाया था बोर्ड
ठेकेदार संघ की ओर से लालबाग स्थित निगम मुख्यालय के सामने एक बोर्ड भी लगवाया गया था। जिसके माध्यम से ठेकेदारों की ओर से अपना दर्द बयां किया गया था। उसमें साफ साफ लिखा था कि भुगतान न होने पर वार्डों में विकास कार्य रोक दिए जाएंगे और ठेकेदार धरने पर बैठेंगे।


पिछले कई सालों से ठेकेदारों को भुगतान न किए जाने संबंधी समस्या बनी हुई है। इस संबंध में कई बार मांग उठाई गई लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है। इस वजह से ही काम बंद करने एवं धरने पर बैठने संबंधी निर्णय लिया गया है।
धनंजय सिंह, अध्यक्ष, कांट्रैक्टर्स वेल्फेयर एसोसिएशन


किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि दिवाली से पहले कुछ भुगतान जरूर कर दिया जाए। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैैं।
अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive