- 12 को प्लेटिनम, 34 को गोल्ड व 216 को सिल्वर डिस्क

LUCKNOW : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 262 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड व सिल्वर कमंडेशन डिस्क मिलेगी। डीजीपी मुख्यालय द्वारा जारी सूची के मुताबिक 12 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को प्लेटिनम, 24 को गोल्ड व 216 को सिल्वर कमंडेशन डिस्क प्रदान की जाएगी।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को प्लेटिनम डिस्क

डीजीपी की कमंडेशन डिस्क प्लेटिनम पाने वालों में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, आईजी अलीगढ़ रेंज दीपक रतन, आईजी झांसी रेंज सुभाष सिंह बघेल, आईजी आगरा रेंज ए.सतीश गणेश, सचिव गृह (आईजी) एसके भगत, आईजी अयोध्या रेंज डॉ.संजीव गुप्ता, एसएसपी मेरठ अजय कुमार साहनी, एसपी जौनपुर अशोक कुमार त्रिपाठी, डीजीपी के पीआरओ एएसपी अभय नाथ त्रिपाठी, डीजीपी के स्टाफ अफसर एएसपी दुर्गेश कुमार, डीजीपी मुख्यालय में तैनात एएसपी राजेंद्र कुमार गौतम व एटीएस के डिप्टी एसपी लायक सिंह के नाम शामिल हैं।

एसएसपी बरेली शैलेश पांडेय को गोल्ड डिस्क

डीजीपी ईओडब्ल्यू डॉ.आरपी सिंह, एडीजी कार्मिक दीपेश जुनेजा, डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीआईजी पावर कारपोरेशन साधना गोस्वामी, डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र डॉ.राकेश सिंह, एसएसपी बरेली शैलेश पांडेय, एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, एसएसपी अलीगढ़ मुनिराज, एसपी चंदौली हेमंत कुटियाल, एसपी बस्ती हेमराज मीना व एसपी बहराइच विपिन कुमार मिश्रा समेत 34 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को गोल्ड कमंडेशन डिस्क प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह, एटीएस में तैनात एएसपी डॉ। दिनेश यादव, प्रयागराज में तैनात एसपी अभिषेक दीक्षित समेत 216 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सिल्वर डिस्क प्रदान की जाएगी।

Posted By: Inextlive