दीपावली के पर्व पर घरों का रंग-रोगन करने के साथ उन्हें सजाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। नवरात्र के बाद से ही लोग घरों के रंग-रोगन का काम शुरू कर देते हैं। इस बार भी नवरात्र के बाद से पेंट बाजार रफ्तार पकड़ता जा रहा है। कस्टमर्स के रुझान को देखते हुए पेंट कारोबारियों के चेहरों पर खुशी साफ तौर पर दिखाई देने लगी है। इस समय कंपनी के प्रीमियम पेंट और वॉल पेपर डिमांड सर्वाधिक है।

लखनऊ (ब्यूरो)। इन दिनों पेंट की दुकानों पर कस्टमर्स की भीड़ लग रही है। बाजार में अच्छी क्वालिटी के विभिन्न रंगों में पेंट मौजूद हैं। जिनकी शुरुआती रेंज 200 रुपए प्रति लीटर से लेकर हजारों रुपये तक में है। इस बार गोल्ड, मैटेलिक, वॉटर प्रूफ, टेंपरेचर प्रूफ समेत प्रीमियम इमल्शन आदि पेंट की डिमांड अधिक है। हालांकि लोग विभिन्न पैंटर्न के वॉल पेपर भी लगवाना पसंद कर रहे हैं। वहीं कंप्यूटराइज्ड पेंट कलर का मिक्स भी लोग बनवा रहे हैं।
बजट पेंट की डिमांड
कोरोना की दूसरी लहर के बाद पेंट बाजार धीरे-धीरे पहले जैसी ही रफ्तार पकड़ता जा रहा है। पेंट कारोबारियों की मानें तो अब तक उनकी सेल 70 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। इस बार कस्टमर्स मीडियम रेंज के पेंट की अधिक डिमांड कर रहे हैं। 2 से 4 हजार रुपए प्रति लीटर वाले एमल्सशन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं प्रीमियम इमल्शन की डिमांड भी हमेशा की तरह इस बार भी बनी हुई है। यह पेंट लंबे समय तक अपनी रंगत बरकरार रखता है। इस बार इसमें कई बैरायटी आई हैं।
ब्रांडेड पेंट की भी डिमांड
अपनी लाइफस्टाइल को मैच करने के लिए लोग महंगे पेंट भी खरीद रहे हैं। ब्रांडेड पेंट में 15 फीसद से अधिक का उछाल अब तक देखने को मिल रहा है। लोग क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना चाहते हंै। पेंट कारोबारियों के अनुसार जो बड़ा चेंज इस बार देखने को मिल रहा है, वह यह है कि अब लोग पेंट को लेकर काफी रिसर्च करके ही आ रहे हैं। अपने घर के हिसाब से वे कलर पहले से ही डिसाइड करके आ रहे हैं। पेंट कारोबारियों के अनुसार दीपावली और सहालगों के समय ही उनकी सर्वाधिक इनकम होती है और इस बार ट्रेंड काफी अच्छा बना हुआ है।


अच्छा चल रहा है बाजार
मार्केट ठीक है। अभी 70 फीसद तक मार्केट उठा है। कस्टमर्स अपने बजट के अनुसार ही खरीदारी कर रहे हंै। उम्मीद है कि आगे मार्केट में और तेजी देखने को मिलेगी।
विक्की शर्मा, पेंट व्यवसायी

बीते साल के मुकाबले पेंट मार्केट काफी मिलाजुला चल रहा है। लोग अपने बजट के अनुसार पेंट की डिमांड कर रहे हैं। खासतौर पर बजट पेंट की मांग बनी हुई है।
अजय केसरवानी, पेंट व्यवसायी

इस बार मार्केट ठीक-ठाक चल रहा है। अक्टूबर की शुरुआत में पानी गिरने के कारण बाजार में अभी वह चमक नहीं है जो होनी चाहिए थी। लोग इमल्शन पेंट की डिमांड ज्यादा कर रहे हंै।
अजय कुमार, पेंट व्यवसायी

बाक्स
पेंट के दाम पर एक नजर
पेंट दाम
इमल्शन 2 हजार से शुुरुआत
प्रीमियम इमल्शन 5 हजार से शुरुआत
लग्जरी इमल्शन 8 हजार से शुरुआत
प्लास्टिक कोटेड पेंट 3 सौ रुपए से शुरुआत

Posted By: Inextlive