लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से भले ही ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेज को जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही हो लेकिन इस प्रोजेक्ट में जमीन का पेंच फंसता नजर आ रहा है। अगर जमीन संबंधी तस्वीर जल्द साफ नहीं हुई तो हो सकता है प्रोजेक्ट को शुरू होने में विलंब हो जाए। हालांकि एलडीए प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द जमीन संबंधी पेंच को दूर कर लिया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। यह प्रोजेक्ट आईआईएम रोड से शहीद पथ के बीच इंप्लीमेंट किया जाना है। प्रोजेक्ट को तीन से चार चरणों में पूरा किया जाना है। पहले फेज के लिए एलडीए की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। इस प्रोजेक्ट में नगर निगम, सिंचाई विभाग और नजूल की जमीनें ली जानी हैैं। पहले तो तीनों विभागों की ओर से जमीन दिए जाने को लेकर अपनी समस्याएं बताई गई थीं। जिसके बाद एलडीए की ओर से शासन को इस संबंध में अवगत भी करा दिया गया था। नजूल की जमीनें मिल जाएंगी
शासन स्तर पर हुई बैठक में यह तस्वीर साफ हो गई है कि एलडीए को ग्रीन कॉरीडोर प्रोजेक्ट के लिए नजूल की जमीनें मिल जाएंगी लेकिन अभी नगर निगम और सिंचाई विभाग की ओर से क्लीयरेंस मिलना बाकी है। हालांकि शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि दोनों विभाग जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करा दें। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रोजेक्ट में जमीन संबंधी पेंच नहीं आएगा। निगम और सिंचाई विभाग की ओर से जल्द से जल्द जमीन मिलने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive