- 39 किलोवॉट की बिजली चोरी कुर्सी रोड पर पकड़ी

- अटल न्यू जेनिसस क्लब में बड़ी चोरी मिली, विजिलेंस भी रही अंजान

LUCKNOW: कटिया लगवाकर रो हाउस बनवाए जा रहे थे, कोलोनाइजरों ने कटिया से न सिर्फ दर्जनों मकान बनवाएं बल्कि मकान बनने के बाद भी कटिया से घरों में एसी व रोजमर्रा की बिजली इस्तेमाल करते रहे। घरों में लगे मार्बल की घिसाई, पत्थरों की कटाई, पानी के पंप, एसी व पंखे सब चलते रहे। बिजली विभाग के अभियंता तब पहुंचे, जब उन्हें सूचना मिली कि बिजली चोरी हो रही।

यह है मामला

बीकेटी खंड के अंतर्गत कुर्सी रोड स्थित अटल न्यू जेनिसिस क्लब कंपाउड में रो हाउस बन रहे थे। शुक्रवार को टीम ने जब छापेमारी की तो खलबली मच गई। सीधे कटिया लगाकर पूरी तरह से तैयार हो चुके, तीन बड़े मकानों में 25 किलोवॉट की बिजली चोरी हो रही थी, वहीं जो मकान बन रहे थे, उनके लिए दूसरी कटिया लगी थी, वहां 14 किलोवॉट की बिजली चोरी मिली। बीकेटी के अधिशासी अभियंता एचपी मिश्रा ने बताया कि 22.83 लाख का एसेसमेंट और 2.50 लाख का जुर्माना भेजा गया है।

उपखंड अधिकारी समेत दो निलंबित

इस मामले में दोषी पाये गए उपखंड अधिकारी शैलेंद्र कुमार विद्युत वितरण उपखंड जीपीआरए एवं अवर अभियंता जीपीआरए अरविंद कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

48 किलोवॉट की बिजली चोरी

रेजीडेंसी खंड में पोल से खींचकर अतिरिक्त केबल लगा कर रहे थे चोरी

रेजीडेंसी खंड के अंतर्गत आने वाले जोशी टोला, बिरहाना, हरीनगर, दुगांवा में डाली गई मार्निंग रेड में कुछ ऐसे केस पकड़े, जहां बिजली चोरों ने अतिरिक्त केबल डालकर चोरी कर रहे थे। मार्निंग रेड के दौरान रेजीडेंसी खंड में एसडीओ अखिलेश कुमार, आशीष कुमार व निवास राम ने अवर अभियंता केदार नाथ शुक्ला, जीटीआइ आनंद कुमार के साथ कार्रवाई की। इसमें 35 उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले। उपखंड अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि मीटर बाईपास करके चोरी करने वाले सिर्फ छह लोग मिले, वहीं 24 लोग ऐसे थे जो अतिरिक्त केबल पोल से लेकर चोरी कर रहे थे। सीधे कटिया लेकर बिजली चोरी करते हुए पांच पकड़े गए। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कुल 48 किलोवॉट की बिजली चोरी पाई गई है।

Posted By: Inextlive