शहर की सड़कों पर एक लाख से अधिक ई-रिक्शा दौड़ रहे हैैं। हाल में ही आयोजित सदन में इन्हें वार्षिक रजिस्ट्रेशन के दायरे में लाया गया है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क को लेकर भी मुहर लगी है। सदन से उक्त प्रस्ताव पास होने के बाद इस दिशा में निगम प्रशासन ने कवायद भी शुरू कर दी है


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप ई-रिक्शा चालक हैैं और अपने ई-रिक्शा का नगर निगम से रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैैं तो आपको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। आप अपने एरिया के जोन कार्यालय में जाकर ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। हालांकि, नए नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आने के बाद इस दिशा में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही कॉमर्शियल व्हीकल्स को भी वार्षिक शुल्क के दायरे में लाया गया है। उनसे किस तरह से शुल्क लिया जाएगा, इसको लेकर भी तस्वीर अगले माह साफ हो जाएगी।सदन में लगी है मुहर
शहर की सड़कों पर एक लाख से अधिक ई-रिक्शा दौड़ रहे हैैं। हाल में ही आयोजित सदन में इन्हें वार्षिक रजिस्ट्रेशन के दायरे में लाया गया है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क को लेकर भी मुहर लगी है। सदन से उक्त प्रस्ताव पास होने के बाद इस दिशा में निगम प्रशासन ने कवायद भी शुरू कर दी है। अभी यह तो तय नहीं हुआ है कि कब से रजिस्ट्रेशन व्यवस्था शुरू होगी लेकिन इतना साफ है कि ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन की सुविधा निगम के सभी आठ जोन कार्यालयों में दी जा सकती है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी के ट्रांसफर के कारण इस पर तुरंत मुहर नहीं लग सकी। अब मंगलवार को नए नगर आयुक्त ज्वाइन कर रहे हैैं। ऐसे में उम्मीद है कि 15 जुलाई तक इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। यह भी प्लानिंग की जाएगी कि किस तरह से कॉमर्शियल व्हीकल्स से शुल्क लिया जाए चूंकि सदन में उक्त प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है।

Posted By: Inextlive