दिल्ली से 150 यात्रियों और तीन क्रू सदस्यों को लेकर देवघर जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई। जिस समय फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई उस समय वह लखनऊ परिक्षेत्र से गुजर रहा था। पायलट ने एटीसी से इमरजेंसी लैंङ्क्षडग की अनुमति मांगी। एटीसी ने तत्परता दिखाते हुए सीआईएसएफ और अग्निशमन सहित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंङ्क्षडग चौधरी चरण ङ्क्षसह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर करायी गयी। जांच के बाद सूचना फर्जी निकली तो फ्लाइट को देवघर रवाना कर दिया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6ई-6191 दिल्ली से देवघर जा रही थी। इसमें बम होने की सूचना हैदराबाद से भेजी गई। इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर अलर्ट किया गया। एटीसी ने बिना देरी किए ही फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर दोपहर 12:20 बजे इमरजेंसी लैंङ्क्षडग कराई। सीआइएसएफ जवानों ने तुरंत यात्रियों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा। इस बीच पहले यात्रियों के सीट के ऊपर रखे सामानों को बाहर निकाला। इसके बाद कार्गो में रखे जाने वाले सामान को बाहर निकालकर बम निरोधक दस्ते के साथ एक-एक कर उनकी जांच की।

गलत निकली बम की सूचना
जांच में पाया गया कि बम होने की सूचना गलत है। इसके बाद सीआईएसएफ ने अपनी क्लीयरेंस रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के बाद दोपहर 2:55 बजे फ्लाइट को देवघर रवाना किया गया। वहीं इस दौरान यात्रियों को भी सुरक्षित वेङ्क्षटग एरिया में रखा गया। इस सूचना के बाद एयरपोर्ट और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि सूचना के बाद पूरे परिसर में भी सघन जांच करायी गयी। लखनऊ से जाने वाले उड़ानों को लेकर भी सख्ती की गई।

Posted By: Inextlive