फैजाबाद रोड चिनहट स्थित दयाल रेजीडेंसी कॉलोनी में रहने वाले आठ हजार लोग परेशान हैैं। उनकी परेशानी की मुख्य वजह है कॉलोनी में सुविधाओं का अभाव होना। कॉलोनी में रहने वाले लोगों की ओर से कई बार नगर निगम से विकास कार्य कराए जाने की मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर र


लखनऊ (ब्यूरो)। साहब हम शहर सरकार को सालों से हाउस टैक्स भी देते हैं लेकिन यहां आज तक न तो प्रॉपर रोड है न ही जल निकासी के इंतजाम। हमारी गुजारिश है कि जल्द हमारी कॉलोनी में विकास कार्य कराए जाएं, जिससे सैकड़ों परिवारों को राहत मिल सके। यह दर्द है उन परिवारों का, जिन्होंने नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत डेवलप कॉलोनी में आशियाना तो बना लिया लेकिन अभी तक यहां पर विकास कार्यों को लेकर कोई रफ्तार नहीं दिखाई गई है। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ कॉलोनी के बारे मेंदयाल रेजीडेंसी, चिनहटसालों से सुविधाओं को तरस रहे 8 हजार लोग


फैजाबाद रोड चिनहट स्थित दयाल रेजीडेंसी कॉलोनी में रहने वाले आठ हजार लोग परेशान हैैं। उनकी परेशानी की मुख्य वजह है कॉलोनी में सुविधाओं का अभाव होना। कॉलोनी में रहने वाले लोगों की ओर से कई बार नगर निगम से विकास कार्य कराए जाने की मांग की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा।ये हैैं प्रमुख समस्याएं1- जलनिकासी के इंतजाम न होना2- वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था नहीं3- रोड का निर्माण नहीं4- पार्कों की स्थिति दयनीय5- प्रॉपर नालियों की व्यवस्था नहीं6- खाली प्लॉट में कूड़े के ढेरहम टैक्स देने को तैयार

कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे लोग हाउस और वॉटर टैक्स देने को तैयार हैैं। बशर्ते नगर निगम की ओर से कॉलोनी में व्याप्त समस्याओं को दूर किया जाए। जब तक विकास नहीं होगा, तब तक टैक्स देना संभव नहीं है।हम भी उठाएंगे समस्याइस्माईलगंज सेकंड वार्ड के पार्षद समीर पाल एवं पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दयाल रेजीडेंसी अब उनके वार्ड में शामिल होने जा रही है। वहां के लोग परेशान हैैं। उनकी समस्याओं को निगम प्रशासन के सामने रखा जाएगा।बोले लोगइंतजार में कई साल गुजर गए लेकिन अभी तक सुविधाओं का इंतजार है। रोड और जल निकासी के इंतजाम न होने के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विवेक श्रीवास्तवहर साल बारिश में कॉलोनी में भीषण जलभराव होता है। यही मांग है कि सबसे पहले जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए, जिससे बारिश में लोगों को घरों में कैद न होना पड़े।संतोष पांडेय, अध्यक्ष, दयाल वसुंधरा कल्याण समितिहम हाउस टैक्स भी देने को तैयार हैैं लेकिन उससे पहले निगम की ओर से कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। रोड और नाली के इंतजाम के साथ ही पार्कों का भी सौंदर्यीकरण कराया जाए।वीपी यादव

कॉलोनी में सफाई की स्थिति भी खासी खराब है। कभी कभार सफाई कर्मी आते हैैं। घरों से वेस्ट भी नहीं लिया जाता है। उक्त सुविधाओं को तत्काल शुरू किए जाने की जरूरत है।आकांक्षा नाथसनसिटी कॉलोनी, इस्माईलगंज सेकंड वार्डहर साल जमा करते टैक्स, फिर भी सुविधाएं नदारतइस्माईलगंज सेकंड वार्ड के अंतर्गत आने वाली सनसिटी कॉलोनी में भी सुविधाओं का अभाव है। यहां रहने वाले लोगों को भी लंबे समय से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद इस कॉलोनी में विकास कार्यों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ये हैैं प्रमुख समस्याएं1- खंभे तो लगे हैैं, लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं2- रोड्स की कंडीशन भी खराब3- आवारा जानवरों की समस्या4- पार्कों का प्रॉपर डेवलपमेंट नहीं5- पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहींबोले लोगकॉलोनी में लंबे समय से सुविधाओं का अभाव है। जिसकी वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जल्द से जल्द रोड, नाली निर्माण और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे राहत मिले।शिवम द्विवेदी
रोड, नाली और सफाई के प्रॉपर इंतजाम न होने के कारण हर कोई परेशान है। इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाए जाने चाहिए, जिससे इस कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।राजेश त्रिपाठीआजाद नगर, समा विहार, तपोवन, रुस्तम नगरबारिश के बाद कई-कई दिनों तक नहीं निकलता है पानीसरोजनी नगर सेकंड वार्ड के अंतर्गत आने वाले आजाद नगर, समा विहार, तपोवन नगर व रुस्तम विहार इत्यादि में भी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इन कॉलोनी में रहने वाले लोग भी हर साल हाउस टैक्स जमा करते हैैं लेकिन यहां जल निकासी व्यवस्था का लंबे समय से अभाव है। जिसके कारण बारिश होने या न होने पर भी उक्त कॉलोनियों में जलभराव रहता है। आजाद नगर और समा विहार में तो स्थिति ज्यादा खराब है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जल निकासी के प्रॉपर इंतजाम किए जाएं, जिससे जलभराव के ग्रहण से मुक्ति मिल सके।ये हैैं प्रमुख समस्याएं1- जलनिकासी के इंतजाम नहीं2- प्रॉपर सफाई व्यवस्था नहीं3- 100 प्रतिशत घरों से वेस्ट कलेक्शन नहीं4- रोड्स की कंडीशन बेहतर नहीं5- खाली प्लॉट्स भी समस्याबोले लोग
नगर निगम से कई बार मांग की गई है कि इस समस्या से निजात दिलाई जाए लेकिन अभी तक जलनिकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसकी वजह से बारिश होने पर जलभराव होना तय है।अशोक ओझाघनी आबादी वाली कॉलोनी होने के बावजूद सुविधाओं का अभाव है। जिसकी वजह से हर किसी को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही उम्मीद है कि जल्द ही जल निकासी के इंतजाम प्रॉपर किए जाएंगे।गणेश मिश्रा

Posted By: Inextlive