- अब तक राजधानी में 18 लाख लोगों का हो चुका है वैक्सीनेशन

- 4,20,913 लाभार्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं

- लक्ष्य पूरा करने को रोज 45 हजार को लगानी होगी वैक्सीन

LUCKNOW: शासन की ओर से वैक्सीनेशन प्रोग्राम काफी तेजी से आगे बढ़ाए जाने की तैयारी है। इसके लिए यहां रोज 30 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि राजधानी में अब तक 18 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं अभी करीब 14 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। यहां फुल वैक्सीनेशन का लक्ष्य अगस्त माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

32 लाख को लगनी है वैक्सीन

राजधानी में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ है और यहां रोज करीब 20 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। यहां 18,05,719 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। 13,84,746 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली और 4,20,913 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली और दूसरी दोनों डोज लग चुकी हैं। यानि करीब 14 फीसद को ही सुरक्षा की दोनों डोज लगी हैं।

सभी का होगा वैक्सीनेशन

इम्युनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह के मुताबिक राजधानी में वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाई जा रही है। अगले दो दिनों के लिए 26 हजार का लक्ष्य रखा गया है, जिसे आगे और बढ़ाया जाएगा। राजधानी में सभी लाभार्थियों को अगस्त तक वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो राजधानी में रोजाना कम से कम 45 हजार से अधिक लोगों को रोज वैक्सीन लगानी पड़ेगी, तभी अगस्त तक लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

बाक्स

वैक्सीन की कमी बड़ी चिंता

राजधानी में पहले जहां 150 से अधिक साइट पर वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा था, वहीं अब सिर्फ 60-70 सेंटर्स पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन की कमी इसका कारण माना जा रहा है। यहां रोज सैकड़ों लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी बिना वैक्सीन लगवाए लौटना पड़ रहा है। हालांकि, अधिकारी वैक्सीन की कमी स्वीकार नहीं करते है।

बाक्स

बच्चों को लेकर चल रहा ट्रायल

कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए उनकी वैक्सीन पर भी ट्रायल का काम चल रहा है। एक विदेशी वैक्सीन कंपनी की ओर से इमरजेंसी यूज के लिए आवेदन भी किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले माह तक बच्चों की वैक्सीन को भी मंजूरी मिल जाएगी।

बाक्स

वैक्सीनेशन पर एक नजर

कुल वैक्सीन लगी- 18,05,719

पहली डोज लगी- 13,84,746

दूसरी डोज लगी- 4,20,973

पुरुष लाभार्थी- 10,36,100

महिला लाभार्थी- 7,69,062

अदर जेंडर- 557

18 से 44 वर्ष- 9,05,059

45 से 60 वर्ष- 5,44,281

60 वर्ष से ऊपर- 3,56,379

बाक्स

किसको कौन सी वैक्सीन

नाम संख्या

कोविशील्ड 15,23,400

को-वैक्सीन 2,76,029

स्पूतनिक 6,290

कोट

राजधानी में करीब 32 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन होना है। यह काम अगस्त माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जल्द सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।

डॉ। एमके सिंह, इम्युनाइजेशन नोडल इंचार्ज

Posted By: Inextlive