नगर निगम प्रशासन का अब पूरा फोकस राजधानी को सेवन स्टार सिटी बनाने पर है। इसके लिए नए सिरे से प्लानिंग की जा रही है वहीं वाटर प्लस सर्टिफिकेशन के लिए जलनिकासी पेयजल इत्यादि इंतजाम भी पुख्ता किए जा रहे हैैं।

लखनऊ (ब्यूरो)। मेयर संयुक्ता भाटिया एवं नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर सफाई एवं पेयजल इत्यादि व्यवस्था की समीक्षा की। स्वच्छ सर्वेक्षण.2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मेयर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाली टीम को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

अब दिलाना है पहला स्थान
मेयर ने कहाकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में राजधानी को पहला स्थान दिलाना है। उन्होंने कहाकि वर्तमान स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को गार्बेज फ्री सर्टिफिकेशन में थ्री स्टार प्राप्त हुए हैं। इस क्रम में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को गार्बेज फ्री सिटी में सेवन स्टार प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके साथ ही शहर में जल निकासी एवं सीवर की समुचित व्यवस्था होने पर प्राप्त होने वाले वॉटर प्लस सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के भी निर्देश दिये गए।

ईकोग्रीन को लिया आड़े हाथों
बैठक में मेयर ने शत प्रतिशत डोर।टू।डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए ईकोग्रीन के जीएम को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिवरी में लगे वेस्ट के ढेर को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। मेयर ने चेतावनी दी है कि वेस्ट कलेक्शन या निस्तारण में कोई लापरवाही न बरती जाए।

इस तरह बनेगी 7 स्टार सिटी
1-100 प्रतिशत वेस्ट कलेक्शन
2-वेस्ट संग्रहण
3-शत प्रतिशित वेस्ट निस्तारण
4-पब्लिक फीडबैक सिस्टम
5-ओपन डंपिंग प्वाइंट्स समाप्त करना
6-वार्डों में वेस्ट पिक प्वाइंट बनाए जाएंगे
7-सीधे शिवरी प्लांट पहुंचाया जाए वेस्ट
8-ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना लागू करके

इस तरह मिलेगा वॉटर सर्टिफिकेशन
1-जलनिकासी की समस्या दूर करके
2-सीवरेज की समस्या का हल
3-शुद्ध पेयजल आपूर्ति
4-दूषित जलापूर्ति कंपलेन का निस्तारण

ये रहे मौजूद
बैठक में अपर नगर आयुक्त अभय पांडेय, पंकज सिंह, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी डॉ। अरविंद राव, प्रभारी पर्यावरण अभियंता एसएस जैदी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive