सात सौ लोगों में ज्यादातर स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे दुकानदार हैं। ये लोग न तो दुकान या ठेले के पास डस्टबिन रख रहे हैैं और न ही निगम की गाडिय़ों को वेस्ट दे रहे हैैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ हर दिन सात सौ लोग रोड पर गंदगी फैला रहे हैं। जिससे राजधानी की स्वच्छता पर दाग लग रहा है। निगम प्रशासन की ओर से इन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है, फिर भी स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।स्ट्रीट वेंडर्स-दुकानदार जिम्मेदारहम जिन सात सौ लोगों की बात कर रहे हैैं, उनमें ज्यादातर स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे दुकानदार हैं। ये लोग न तो दुकान या ठेले के पास डस्टबिन रख रहे हैैं और न ही निगम की गाडिय़ों को वेस्ट दे रहे हैैं। ये रात के समय रोड पर गंदगी फेंक रहे हैं। जिससे निगम को स्वच्छता परीक्षा में अंकों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।हजरतगंज में स्थिति खराब
हजरतगंज एकमात्र एरिया ऐसा है, जहां रोड पर गंदगी फैलाने वालों की संख्या न के बराबर है। वहीं कानपुर रोड, आशियाना, अलीगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर आदि सभी इलाकों में रोड पर गंदगी फैलाई जा रही है। निगम की ओर से दी गई चेतावनी के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है।जुर्माने का असर नहीं


निगम की ओर से रोज शाम को दो घंटे रोड पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जा रहा है। 500 रुपए से दो हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जा रहा है। अब निगम प्रशासन इनके खिलाफ और भी कड़े कदम उठाने की योजना बना रहा है।जुर्माना एक नजर में

डेट गंदगी फैलाई जुर्माना30 अप्रैल 714 54 हजार 69529 अप्रैल 750 58 हजार 705


28 अप्रैल 787 1 लाख 1 हजार 27527 अप्रैल 679 49 हजार 51026 अप्रैल 583 40 हजार 535 रोड पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ रोज अभियान चलाया जा रहा है और जुर्माना लगाया जा रहा है। अगर इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो और कड़े कदम उठाए जाएंगे।
-अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive