राजधानी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन पर दिन मामले दोगुना होते जा रहे हैं। मंगलवार को 150 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 7-8 बच्चों समेत 86 पुरूष और 60 महिलाएं शामिल हैं। वहीं मेदांता के 1 डॉक्टर समेत 19 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके साथ ही बाहर से आये यात्रियों का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जायेगा। साथ ही संक्रमित आये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

लखनऊ (ब्यूरो) । राजधानी में अधिकतर कोरोना संक्रमित कांटेक्ट ट्रेसिंग में सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कांटेक्ट ट्रेसिंग में 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि मेदांता के 19 कर्मचारियों समेत 23 हेल्थ वर्कर्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं कमांड अस्पातल में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।


ट्रेवल हिस्ट्री वाले भी संक्रमित
जानकारी के मुताबिक विदेश समेत देश के दूसरे हिस्सों से आने वाले यात्रियों में कोरोना की पुष्टि हो रही है, जहां 46 संक्रमित मिले लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। इसमें 6 दूसरे राज्यों के भी यात्री भी शामिल हैं। इसकी जानकारी उनके संबंधित जिलों को दे दी गई है। साथ ही इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। ताकि कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा सके।


यह भी मिले संक्रमित
विभिन्न अस्पतालों में सर्जरी से पहले कोविड जांच में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा बाहर जाने से पहले कोविड जांच में 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही हल्के लक्षण आने के कारण जिन लोगों ने जांच कराई थी। उसमें करीब 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है और होम आइसोलेशन में हैं। सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है।

जगह केस

चिनहट 25
अदर डिस्ट्रिक्ट 24
सिल्वर जुबिली 23
अलीगंज 19
सरोजनी नगर 16
रेडक्रास 15
इंदिरा नगर 09
आलमबाग 06
उनके रोड 04

Posted By: Inextlive