- कालीचरण इंटर कॉलेज के सामने हुआ हादसा, छह घायल

LUCKNOW (12 April) कालीचरण इंटर कॉलेज के बगल में दुकान के बाहर निजी एंबुलेंस में वे¨ल्डग के दौरान आग लग गई। दमकलकर्मी और स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, तभी एंबुलेंस में लगे सीएनजी टैंक और उसमें रखे ऑक्सीजन सिलिंडर में विस्फोट हो गया और छह लोग घायल हो गए।

पत्रकार भी घायल

एंबुलेंस में आग लगी देख वहां से गुजर रहे दैनिक जागरण के पत्रकार अखिल सक्सेना दमकल कर्मियों की मदद करने लगे तभी एंबुलेंस में धमाका होने से वे दूर जाकर गिरे और घायल हो गए। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की दुकानों में भी आग लग गई और एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मरम्मत करते समय हुआ हादसा

एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक दुकानदार इनायत एंबुलेंस की मरम्मत कर रहा था, तभी उसमें आग लग गई। आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे तीन दमकलकर्मी भी झुलस गए। पहली नजर में दुकानदार की लापरवाही सामने आई है। इस संबंध में तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कारवाई की जाएगी। घायलों की हालत खतरे से बाहर है.घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस का कहना है कि एंबुलेंस किसी सुशील नाम के व्यक्ति की है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

जल गए बिजली के तार

एंबुलेंस में विस्फोट से वहां से गुजर रहे बिजली के तारों में भी आग लग गई। शॉर्ट सर्किट की आशंका के कारण फौरन घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गई। इसके बाद वहां की बिजली काटी गई। बाद में बिजली विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। विस्फोट के कारण चार दुकानों में आग लगने से नुकसान भी हुआ है।

पहले भी हुआ था हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी यहां तीन बार हादसा हो चुका है। इनायत की दुकान के बाहर पूर्व में गाडि़यों में आग लगी थी, जिसकी जानकारी ठाकुरगंज पुलिस को भी थी। बावजूद इसके उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। खास बात यह है कि जिस स्थान पर वे¨ल्डग की जा रही थी, वहां से करीब तीन सौ मीटर दूर फायर स्टेशन है।

ये लोग हुए घायल

इस हादसे में अखिल सक्सेना के अलावा बालागंज निवासी मनीष, मल्लाही टोला निवासी शानू, दमकलकर्मी राजेश, दुर्गा प्रसाद और ज्ञान प्रकाश घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Posted By: Inextlive