पीजीआई को नेशनल मेडिकल कांउसिल द्वारा ऑप्थल्मोलॉजी में एमएस कोर्स की पढ़ाई के लिए सीटों को मान्यता मिली है। ऐसे में अब यहां पर स्पेशलिस्ट तैयार होंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू की तर्ज पर जल्द ही संजय गांधी पीजीआई में भी आई बैंक की स्थापना की जायेगी, जिससे संस्थान में कॉर्निया ट्रांसप्लांट से लेकर कॉर्निया से जुड़ी हर तरह की बीमारी का एडवांस इलाज हो सकेगा। ऐसे में, आंख के मरीजों को इससे जुड़ी सभी बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे मिल सकेगा। अधिकारियों की माने तो साल के अंत तक आई बैंक शुरू हो सकता है।सुविधा का होगा विस्तार


प्रदेश में दो लाख से ज्यादा लोग कॉर्निया की समस्या से पीडि़त हैं, जबकि डायबिटीज और किडनी मरीजों में आंखों की समस्या सबसे ज्यादा होती है। साथ ही, कुछ दवाओं के कारण भी आंखों पर असर पड़ता है। ऐसे में, आंखों के एडवांस इलाज की तैयारी की जा रही है। पीजीआई निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि नेत्र रोग विभाग में जल्द ही आई बैंक को स्थापित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके अलावा काली पुतली, कॉर्निया सबंधित विभिन्न रोग, कॉर्निया ट्रांसप्लांट व इसके अलावा काला मोतिया की आधुनिक तकनीकों लेजर व माइक्रोइनवेसिव ग्लूकोमा सर्जरी का विस्तार किया जायेगा। साथ ही, आंखों के ट्यूमर व कैंसर के इलाज के लिए आक्युलर आंकोलाजी की सुविधा का विस्तार किया जायेगा। इससे आंख के मरीजों को इलाज में काफी सुविधा मिलेगी।

पीडियाट्रिक ऑप्थल्मोलॉजी की स्थापनाइसके अलावा पीडियाट्रिक ऑप्थल्मोलॉजी की स्थापना भी की जायेगी, जिससे बच्चों के इलाज में फायदा मिलेगा। वहीं, रेटिना संबंधी बीमारी के इलाज का एडवांस स्टेज का काम होगा। नेत्र विभाग के तहत भेंगापन व ऑप्टिक नर्व बीमारियों का और बेहतर इलाज मरीजों को उपलब्ध हो सकेगा, जिससे हर उम्र और वर्ग के मरीजों को फायदा मिलेगा।पीजीआई में तैयार होंगे एक्सपर्टपीजीआई को नेशनल मेडिकल कांउसिल द्वारा ऑप्थल्मोलॉजी में एमएस कोर्स की पढ़ाई के लिए सीटों को मान्यता मिली है। ऐसे में, अब यहां पर स्पेशलिस्ट तैयार होंगे।*********************************************पीजीआई में दो घंटे ठप रहा रजिस्ट्रेशन

संजय गांधी पीजीआई में शुक्रवार को बिजली गुल होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली न होने की वजह से रजिस्ट्रेशन का काम पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे काउंटर पर लंबी लाइन लग गई। करीब दो घंटे बाद जब बिजली आई, तब जाकर दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू हो सका। पीजीआई में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे रजिस्ट्रेशन काउंटर सेक्शन में केबिल फाल्ट हो गया, जिसकी वजह से वहां लाइट चली गई। दो घंटे बाद करीब 12 बजे रजिस्ट्रेशन काउंटर की लाइट वापस आई। चूंकि यहां पर पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है, ऐसे में मैन्युअल काम नहीं हो सकता था, जिसकी वजह से मरीजों को रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

Posted By: Inextlive