- वजीरगंज कोतवाली में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुष्टयहृह्रङ्ख: वजीरगंज कोतवाली में पांडेयगंज निवासी बृजेंद्र कुमार मिश्र ने महिला समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराई है।

धोखाधड़ी से बेची जमीन

बृजेंद्र के मुताबिक 1987 में उन्होंने अफसर जहां बेगम से जमीन खरीदी थी। तब से वह अपने प्लाट पर रह रहे हैं। आरोप है कि 15 अप्रैल 2021 को उन्हें पता चला कि उनकी जमीन का कुछ हिस्सा श्यामा देवी ने धोखाधड़ी करके बेच दिया है। पीडि़त ने जब छानबीन की तो पता चला कि 386 वर्ग फीट जमीन 13 अप्रैल को कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से श्यामा देवी ने ऐशबाग निवासी समीर द्विवेदी को बेच दी। इसमें रोहित चौरसिया और विवेक कुमार गुप्ता ने गवाही भी दी है। आरोप है कि सुनियोजित योजना के तहत रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों ने आरोपितों का साथ दिया है। इतना ही नहीं आरोपितों ने बैनामा में नगर निगम लखनऊ का फर्जी नंबर भी लिखाया है, जो दूसरे के नाम दर्ज है। पीडि़त के मुताबिक जब उन्होंने आरोपितों से मुलाकात की तो सभी ने गाली गलौज किया और उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद पीडि़त ने वजीरगंज कोतवाली में शिकायत की। पुलिस के मुताबिक मामले की विवचेना की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive