- नोटिस वायरल होते ही विवि में मचा हड़कंप

- इंटरनेट मीडिया पर वायरल आदेश पर छात्रों ने भी किया विरोध

रुष्टयहृह्रङ्ख : लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से हॉस्टल की छात्राओं के शॉर्ट ड्रेस पहनने पर पाबंदी और जुर्माना लगाने का आदेश गुरुवार को वायरल हो गया। इंटरनेट मीडिया पर प्रोवोस्ट के पदनाम से वायरल इस नोटिस में कहा गया कि तिलक महिला छात्रावास में घुटनों से ऊपर शॉर्ट ड्रेस या वल्गर टॉप पहनने पर पाबंदी होगी। ऐसे कपड़े पहनने वाली छात्रा पर सौ रुपये का जुर्माना लगेगा। यह नोटिस इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही विवि में हड़कंप मच गया। छात्र भी इंटरनेट मीडिया पर विरोध में उतर आए। हालांकि, एलयू प्रशासन ने इस नोटिस को पूरी तरह फर्जी बताया है।

कोई आदेश नहीं जारी किया गया

तिलक हास्टल की प्रोवोस्ट भुवनेश्वरी भारद्वाज का कहना है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उस पर उनके साइन भी नहीं हैं इसलिए यह पत्र फर्जी है। किसी छात्रा ने शरारत के लिए ऐसा किया है। चीफ प्रोवोस्ट प्रो। नलिनी पांडेय ने भी इस आदेश को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी आदेश जारी होता है तो उसे साइन के साथ एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है।

वर्जन

मामला संज्ञान में आया है। हॉस्टल में इसकी जांच कराई जाएगी कि यह किसने किया है।

प्रो। दिनेश कुमार, चीफ प्रॉक्टर, एलयू

Posted By: Inextlive