- बिना ड्रग लाइसेंस तैयार की जा रही थी सेनेटाइजर की बोतलें

LUCKNOW: कोरोना इंफेक्शन से बचने के लिये बाजार में सेनेटाइजर की मांग एकाएक बढ़ गई है। इसी का फायदा उठाने के लिये जालसाज भी एक्टिव हो गए हैं। मंगलवार को एफएसडीए व पुलिस की संयुक्त टीम ने महानगर के निशातगंज एरिया में नकली सेनेटाइजर फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम ने मौके से नकली सेनेटाइजर की 960 पैक्ट बोतलें बरामद कीं। फैक्ट्री संचालक व उसके साथी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है।

गंदगी के बीच नकली सेनेटाइजर

डीएम अभिषेक प्रकाश को मंगलवार को इंफॉर्मेशन मिली कि निशातगंज एरिया में नकली सेनेटाइजर फैक्ट्री धड़ल्ले से संचालित की जा रही है। जानकारी मिलने पर डीएम ने असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अरविंद गुप्ता व टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद टीम ने महालक्ष्मी केमिकल फैक्ट्री पर छापा मारा। बताया गया कि फैक्ट्री में बिना ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस के आइसोप्रोफाइल अल्कोहल से सेनिटाइजर बनाया जा रहा था। टीम ने मौके से नकली सेनेटाइजर की 500 मिलीलीटर की 510 बोतलें, 200 मिलीलीटर की 260 बोतलें और 100 मिलीलीटर की 190 पैक्ड बोतलें बरामद कीं। इन बोतलों को टीम ने सीज कर दिया। साथ ही फैक्ट्री के संचालक नीरज कुमार खरे व उसके साथी संजय खरे के खिलाफ थाना महानगर में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive