बबुरिहा खेड़ा निवासी रमेश कुमार 45 गांव के बाहर स्थित नए मकान में रहता था जबकि परिवार गांव के भीतर पुराने मकान में रहता है। शनिवार सुबह उसका शव नए मकान के अंदर कमरे में बिस्तर पर पड़ मिला। गला रेतकर उसकी हत्या की गई है।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बबुरिहा खेड़ा में किसान की शुक्रवार रात गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव घर के अंदर बिस्तर पर छोड़कर फरार हो गए। सुबह शव देख परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना पाकर अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।नए मकान में बिस्तर पर मिला शव


डीसीपी दक्षिणी राहुल राज के मुताबिक, बबुरिहा खेड़ा निवासी रमेश कुमार (45) गांव के बाहर स्थित नए मकान में रहता था, जबकि परिवार गांव के भीतर पुराने मकान में रहता है। शनिवार सुबह उसका शव नए मकान के अंदर कमरे में बिस्तर पर पड़ मिला। गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना पाकर डीसीपी दक्षिणी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी गोसाईगंज स्वाति चौधरी व इंस्पेक्टर विनय सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के साथ ही पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली।साथी से रात में हुआ था विवाद

डीसीपी राहुल राज ने बताया कि पीडि़त ने नेवल खेड़ा निवासी रिश्तेदार राम सिंह व उसके बेटे व दोनों बेटियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के बड़े बेटे अवधेश ने पुलिस को बताया कि पिता रमेश शराब के लती थे। शुक्रवार की शाम को गांव के बाहर पिता रमेश का उसके साथी राम सिंह से विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर राम सिंह ने बेटे रामभोला व दोनों बेटियों वंदना व अर्चन को बुलाकर उसके पिता को गिराकर पीटने लगे। रमेश किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचा। रात मे खाना खाने के बाद वह मकान में सोने चला गया। शनिवार सुबह उसकी लाश कमरे के अंदर बिस्तर पर पड़ी मिली। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता, पुत्र व दोनों बेटियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस राम सिंह व उसके बेटे रामभोला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मृतक के करीबी भी राडार पर

इंस्पेक्टर विनय सिंह के मुताबिक, फॉरेंसिक टीम के साथ ही सर्विलांस की टीम ने गांव पहुंच कर छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर मिले ब्लड समेत अन्य सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस नामजद पिता पुत्र के अलावा मृतक के करीबी भी पुलिस की राडार पर हैं। पुलिस मौके पर मिले सबूत के साथ ही घटना के समय उस लोकेशन पर प्रयोग किए मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रही है।

Posted By: Inextlive