- देश के विकास में सहकारिता की अहम भूमिका : केंद्रीय राज्यमंत्री

- प्रदेश में भंडारण की व्यवस्था को लगातार बेहतर कर रही सरकार

LUCKNOW केंद्रीय राज्यमंत्री सहकारिता बीएल वर्मा ने कहा कि देश के विकास में सहकारिता की अहम भूमिका है। इसके माध्यम से गरीब, किसान, मजदूर का विकास किया जा सकता है। केंद्र की सरकार पूरी गंभीरता से इस पर कार्य कर रही है। अब सहकारिता आधारित आर्थिक विकास के माडल को बढ़ावा मिलना तय है।

विकास में महत्वपूर्ण योगदान

सोमवार को केंद्रीय मंत्री वर्मा ने सहकारिता भवन के पीसीयू सभागार में आयोजित समारोह में कहा कि सहकारी संस्थाओं का देश व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि विभाग की सभी संस्थाएं बेहतर ढंग से कार्य कर रही हैं। सरकार ने सभी संस्थाओं की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठकें कराकर लेखा-जोखा को व्यवस्थित कराया है। सहकारी समितियों को कंप्यूटराइज किया जा रहा है। बोले, प्रदेश में भंडारण की व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम योगी सरकार कर रही है। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य के लिए ऋण देते हुए लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों भी विचार व्यक्त किए। यहां उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, उप्र राज्य निर्माण व श्रम विकास संघ के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी, चेयरमैन इंडकाप व पूर्व राष्ट्रीय संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ धनंजय कुमार सिंह, जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैन, संचालकगण सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive