- मोहनलालगंज पॉवर हाउस का मामला

- किसान का आरोप कई दिनों से लगा रहा था चक्कर, नहीं सुन रहे थे अफसर

LUCKNOW: मोहनलालगंज स्थित पॉवर हाउस परिसर में अपनी फरियाद लेकर आए किसान ने परेशान होकर आत्मदाह का प्रयास किया। किसान कई दिनों से बढ़े हुए बिजली का बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा था। इससे परेशान होकर बुधवार दोपहर किसान पॉवर हाउस पहुंचा और अपने शरीर पर डीजल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास करने लगा, यह देख वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।

15 हजार का आया था बिजली का बिल

मोहनलालगंज गोविंदपुर निवासी सुखलाल के नाम ट्यूबवेल का कनेक्शन है। सुखलाल और उनके बेटे कमल का आरोप है कि उसका ट्यूबवेल का मीटर तेज चल रहा है, जिसकी शिकायत कई बार की, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इस महीने का बिल करीब 14 हजार तीन सौ बयालीस रुपये आ गया। इससे आहत होकर उसने कई लोगों के साथ आकर पॉवर हाउस में अपने शरीर पर डीजल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। अधिशाषी अभियंता आरएन वर्मा ने बताया कि उपभोक्ता का पिछले महीने का बिल जमा है। इस महीने का जो बिल उपभोक्ता को मिला वह 9 सितंबर को दिया गया। ऐसे में उपभोक्ता का यह आरोप गलत है कि उसने कई बार शिकायत की है, जिस तरह से उपभोक्ता कई लोगों के साथ पॉवर हाउस में आया था। इससे लग रहा था कि कोई प्लानिंग करके आया है। फिलहाल उसके बढ़े हुए बिल को जल्द सही करा दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive