Lucknow: लखनऊ जेल में बंद 9 कैदी इस समय दहशत के साये में जी रहे हैं. जेल के अंदर सख्त सुरक्षा में भी उन्हें अपनी जान पर खतरा नजर आ रहा है. खौफ इतना कि उन्होंने अपनी बैरक से बाहर निकलना बंद कर दिया है. यह कोई आम कैदी नहीं बल्कि 9 पाकिस्तानी कैदी हैं जो यहां पर सजा काट रहे हैं. लाहौर में सरबजीत की हत्या के एक दिन बाद जम्मू जेल में पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह पर हुए हमले के कारण इन कैदियों की नींद उड़ गई है. जेल प्रशासन भी इनकी सुरक्षा को लेकर हाई एलर्ट पर है. दिन में तीन बार जेन अधिकारी इनकी बैरकों में जाकर सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं. कहीं कोई चूक ना हो जाए इसलिए इनकी बैरक में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.

 

लखनऊ की जेल में बंद 9 पाकिस्तानी कैदी

यूपी की जेलों में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा नौ कैदी लखनऊ की जेल में बंद हैं। इनमें ज्यादातर कैदियों को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। साथ ही सभी पाकिस्तानी कैदियों को सुरक्षा देने के लिए जेल प्रशासन से ताकीद की गयी है। लखनऊ की जेल में बंद सदभावना एक्सप्रेस के आरोपी के साथ कई पाकिस्तानी कैदी बंद हैं। कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी कैदी के वकील मो। शुएब ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके मोवक्किल के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है.

प्रदेश भर में बंद हैं 24 पाक कैदी

होम सेक्रेट्री आरएन उपाध्याय ने बताया कि आतंकवाद, जासूसी और इसी तरह के अन्य आरोपों में प्रदेश की विभिन्न जिलों की जेलों में 24 विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी हैं। इनमें सबसे अधिक नौ कैदी लखनऊ की आदर्श जेल में बंद हैं, जबकि मेरठ की जेल में 3, आगरा, गाजियाबाद और कानपुर में 2-2 और वाराणसी, ज्ञानपुर (भदोही), उन्नाव, सीतापुर, मुजफ्फरनगर और बरेली की जेल में एक-एक पाकिस्तानी कैदी बंद हैं.

लखनऊ में बंद हैं यह कैदी

लखनऊ की आदर्श जेल में जो पाकिस्तानी कैदी बंद हैं उनमें देश द्रोह, जाली पासपोर्ट, आतंकवादी गतिविधियों में भागीदार पाकिस्तानी नागरिकों में आबिद, मिर्जा राशिद बेग, तहसीन नौशाद, शकूर रहमान, आदिल अंजुम, अब्दुल, महबूब आलम, इमरान शहजाद और फारूख मौजूद है। इन सभी को हाई सिक्यूरिटी बैरक में रखा गया है।

24 घंटे रखी जाएगी निगाह

एडीजी जेल ने सभी जेल सुप्रिडेंट्स को आर्डर दिये हैं कि वह पाकिस्तानी कैदियों पर 24 घंटे विशेष निगाह रखें। संभव हो तो उन्हें बैरक से बाहर ना निकलने दें। पाकिस्तान में सरबजीत पर हमले के बाद से सेंट्रल गवर्नमेंट ने भी एलर्ट जारी किया हुआ है।

यूपी में अलर्ट

प्रदेश जेल प्रशासन ने प्रदेश भर की उन सभी जेलों के अधिकारियों को सतर्क किया है जहां पाकिस्तानी कैदी बंद हैं। अधिकरियों को पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा कड़ी करने और इंडियन कैदियों से अलग रखने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि पाकिस्तानी कैदियों को बैरक से बाहर ना निकलने दिया जाए।

क्या कहते हैं अधिकारी

डीआईजी जेल शरद कहते हैं कि यूपी की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा के विशेष निर्देश दिये गये हैं। जिस दिन पाकिस्तान में सरबजीत पर जेल के अंदर हमला किया गया था, उसी दिन यूपी की जेलों में भी एलर्ट जारी कर दिया गया था। पाकिस्तान के कैदियों की विशेष निगरानी की जा रही है। आदर्श जेल लखनऊ के सीनियर सुप्रीटेंडेंट दधी राम मौर्य कहते हैं कि पाकिस्तानी कैदियों को हाई सिक्यूरिटी बैरक में अलग-अलग रखा गया है। इन कैदियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। सभी पाकिस्तानी कैदी सीसीटीवी कैमरे की नजर में हैं.

 

Posted By: Inextlive