- दिल्ली से आए प्रोड्यूसर बॉबी मलिक ने लिया आयोजन स्थल का जायजा

न्ङ्घह्रष्ठ॥ङ्घन् : रामनगरी में 17 से 25 अक्टूबर तक लक्ष्मण किला परिसर में प्रस्तावित रामलीला में फिल्म स्टारों का जमावड़ा होगा। वहीं, इसका प्रसारण सैटेलाइट चैनल्स, यूट्यूब व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 8 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। ये जानकारी मंगलवार को सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला परिसर में रामलीला मंचन स्थल की व्यवस्था का जायजा लेने आए रामलीला के प्रोड्यूसर बॉबी मलिक ने दी।

कई बड़े कलाकार होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि रामलीला में अंगद की भूमिका में प्रख्यात गायक, अभिनेता एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी, भरत की भूमिका में अभिनेता एवं भाजपा सांसद रविकिशन, हनुमान की भूमिका में फिल्म स्टार ¨बदुदारा सिंह, नारद की भूमिका में असरानी, अहिरावण की भूमिका में रजा मुराद, रावण की भूमिका में चंद्रकांता फेम शाहबाज खान का नाम पहले ही तय हो गया था। अब कैकेयी की भूमिका के लिए अभिनेत्री रितु शिवपुरी एवं विभीषण की भूमिका के लिए राकेश बेदी का नाम शामिल किया गया है। इसके साथ ही दिग्गज कलाकार अवतार गिल और राजेश पुरी भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण किला परिसर में प्रस्तावित रामलीला मंचन में कोरोना के खतरे को देखते हुए दर्शकों को अनुमति नहीं दी गई है। इसका लाइव प्रसारण चैनल व अन्य माध्यमों से किया जाएगा। मलिक ने लक्ष्मणकिलाधीश महंत मैथिलीरमण शरण से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।

Posted By: Inextlive