प्राधिकरण में फर्जी आवंटन एवं निबंधन रजिस्ट्री के प्रकरणों में एफआईआर करने के लिए वीसी अक्षय त्रिपाठी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे प्रकरणों में मानचित्र स्वीकृत होने पर उन्हें निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराकर प्राधिकरण द्वारा कब्जा प्राप्त किया जाए।


लखनऊ(ब्यूरो)। वीसी ने स्पष्ट किया है कि यदि ऐसे किसी प्रकरणों में प्रथम दृष्टतया प्राधिकरण के सेवारत कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उक्त योजना के स्तर.1 के अधिकारी द्वारा एफआईआर की जाएगी। वहीं अगर किसी कर्मचारी की संलिप्तता के साक्ष्य नहीं मिलते हैं तो संबंधित योजना सहायक द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। संबंधित योजना सहायक के अवकाश पर रहने अथवा किसी अन्य कारण से अनुपलब्ध रहने पर अनुभाग अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसी तरह यदि अभियंत्रण खंडों-प्रवर्तन अनुभाग में किसी अपराधिक प्रवृति का मामला संज्ञान में आता है और उसमें किसी विभागीय अभियंता एवं कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो संबंधित सहायक अभियंता द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अगर किसी कर्मचारी की संलिप्तता के साक्ष्य नहीं मिलते हैं तो संबंधित अवर अभियंता द्वारा एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी।

एलडीए ने पार्किंग कराई खाली
प्रवर्तन जोन.4 के अधिशासी अभियंता एके बंसला ने बताया कि एआर स्क्वॉयर अपार्टमेंट भसं.117, चांदगंज गार्डेन, सेक्टर।बी अलीगंज लखनऊ में पार्किंग स्थल पर अवैध निर्माण किया गया था। प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को पार्किंग में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त करके पार्किंग को रिस्टोर कराया।

Posted By: Inextlive