फ्लैट में नीरजा शर्मा रहती हैं। वह दो दिन पहले ही यहां डी ब्लाक में सातवें तल पर शिफ्ट हुई थीं और इवेंट कंपनी में काम करती हैं। वह कुछ काम से शहर के बाहर थीं।


लखनऊ (ब्यूरो)। कुर्सी रोड स्थित स्मृति अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 707 में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसे देख अगल-बगल के फ्लैट में रहने वाले और बिल्डिंग के बाकी लोग दहशत में आ गए और भागकर नीचे पहुंचे। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों ने तीन गाडिय़ों की मदद से करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन फ्लैट में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई।दो दिन पहले ही शिफ्ट हुई थीं


इंस्पेक्टर गुडंबा नितीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लैट में नीरजा शर्मा रहती हैं। वह दो दिन पहले ही यहां डी ब्लाक में सातवें तल पर शिफ्ट हुई थीं और इवेंट कंपनी में काम करती हैं। वह कुछ काम से शहर के बाहर थीं। शुक्रवार दोपहर अचानक फ्लैट से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने पहले पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पर आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। इस दौरान पड़ोस और ऊपर के फ्लैटों में रहने वाले लोग धुएं से हलकान हो गए।मशक्कत के बाद काबू पाया

इंदिरानगर, बीकेटी और चौक से पहुंचे दमकल कर्मियों ने दरवाजा और खिड़की तोड़कर करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां अग्नि सुरक्षा की ²ष्टि से व्यवस्थाएं नहीं हैं। इस संबंध में कई बार एलडीए प्रशासन से भी शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

Posted By: Inextlive