- एक जीबी का 10 और पांच जीबी इंटरनेट डाटा के चुकाने होंगे 50 रुपये

रुष्टयहृह्रङ्ख: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू और इंटरनेशनल टर्मिनल पर अब यात्रियों को वाईफाई 30 मिनट तक फ्री मिलेगा। इसके बाद इस्तेमाल करने पर ऑटोमेटिक ही चार्ज लगने लगेगा। एयरपोर्ट पर नए सिरे से वाईफाई की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए नया शुल्क भी लागू किया गया है।

वाईफाई सुविधा होगी अपग्रेड

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सामान्य दिनों में 110 घरेलू और 10 इंटरनेशनल विमानों से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। इसमें से 55 घरेलू विमान लखनऊ आते और इतने ही यहां से रवाना होते हैं। पिछले साल मार्च तक यहां से सालाना करीब 55 लाख यात्री उड़ान भरते थे। हालांकि, कोरोना के कारण इन दिनों विमानों की संख्या बहुत कम हो गई है। अब धीरे धीरे विमान सेक्टर रफ्तार पकड़ रहा है। लखनऊ से दिल्ली और मुंबई ही नहीं कई शहरों का नेटवर्क जुड़ गया है। एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने का जिम्मा अब अडानी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि। के पास है। अडानी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि। ने लखनऊ एयरपोर्ट के दोनों ही टर्मिनल पर तेज स्पीड वाले वाईफाई की सुविधा को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है।

ये होगा प्लान

- एयरपोर्ट पर अपनी उड़ान के लिए इंतजार करने वाले यात्री 30 मिनट तक फ्री में हाई स्पीड नि:शुल्क वाईफाई यूज कर सकते हैं।

-30 मिनट का समय पूरा होते ही एक जीबी इंटरनेट डाटा का 10 रुपया देना होगा।

- पैसेंजर्स इससे भी अधिक डाटा का इस्तेमाल करेंगे तो उनको पांच जीबी इंटरनेट डाटा का 50 रुपया देना होगा।

Posted By: Inextlive