लखनऊ यूनिवर्सिटी में रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा यूनिवर्सिटी लखनऊ और केजीएमयू की बीएससी नर्सिंग सीईटी-2021 पोस्ट बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित हुए। एग्जाम के दौरान कई कैंडीडेंट्स को एग्जाम रूम और अपने ब्लॉक खोजने में परेशानी उठानी पड़ी।


लखनऊ (ब्यूरो)। एग्जाम देने आए कैंडीडेंट्स को गेट नंबर एक दो और चार से एंट्री दी गई। इस दौरान उनके एडमिट कार्ड के साथ मास्क भी चेक किए गए। यह बहुविकल्पीय परीक्षा सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चली। केजीएमयू की बीएससी नर्सिंग सीईटी-2021 में 2291 कैंडीडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 2081 ने एग्जाम दिया। इनका एग्जाम सेंटर्स लखनऊ यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी ब्लॉक, कामर्स ब्लॉक, एमबीए विभाग में बनाया गया था। वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की पोस्ट बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग की एंट्रेंस एग्जाम के लिए ओएनजीसी सेंटर, मैथमेटिक्स, सांख्यिकी, कंप्यूटर और फिजिक्स विभाग के कमरों में कैंडीडेंट्स को बैठाया गया। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के एग्जाम के कोआर्डिनेटर डॉ। आरबी सिंह ने बताया कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एग्जाम में 703 कैंडीडेट्स शामिल हुए। एमएससी नर्सिंग में 38 कैंडीडेट अनुपस्थित रहे। केजीएमयू की एग्जाम के कोआर्डिनेटर डॉ। ओपी शुक्ला ने बताया कि बीएससी नर्सिंग में 210 कैंडीडेट्स अनुपस्थित रहे,

Posted By: Inextlive