- अभी तक मरीज को करना पड़ता था रेफर

LUCKNOW: आर्थोपेडिक मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल, महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल में आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट की तैनाती कर दी गई है। ऐसे में यहां मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। स्पेशलिस्ट आने के बाद कूल्हा प्रत्यारोपण भी शुरू हो गया है।

पेशेंट को नहीं करना पड़ेगा रेफर

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को न्यू हैदराबाद निवासी दिनेश कुमार वर्मा का हिप रिप्लेशमेंट किया गया। कुछ दिन पहले चोट लगने पर दिनेश के परिजन उन्हे लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टर्स को एक्सरे जांच में दाहिनी तरफ कूल्हा फ्रैक्चर मिला। इस पर आर्थोपेडिक विभाग के डॉ। आरके गुप्ता ने हिप रिप्लेशमेंट की सलाह दी। परिजनों की सहमती के बाद डॉ। आरके गुप्ता और डॉ। वीके वर्मा की टीम ने सफल ऑपरेशन किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ। मनीष कुमार शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में पहली बार हिप रिप्लेशमेंट किया गया। पहले आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट न होने से मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर करना पडता था। अब हड्डी से जुड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज यहीं पर मिल सकेगा।

Posted By: Inextlive