स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ जिसमें लखनऊ ने एक बार फिर से यूपी में टॉप किया। वहीं अगर पूरे देश की बात की जाए तो राजधानी की रैैंकिंग 12वीं रही। पिछले साल भी लखनऊ ने यूपी में टॉप किया था और देशभर के कई शहरों को पछाड़ते हुए 12वीं रैैंकिंग ही हासिल की थी। खास बात यह है कि इस बार लखनऊ नगर निगम के खाते में दो अवार्ड भी आए हैैं।

लखनऊ (ब्यूरो)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में लखनऊ समेत कुल 4320 शहरों ने प्रतिभाग किया था। इस बार तीन कैटेगरी मिलाकर कुल स्कोरिंग 6 हजार अंकों की थी। पिछले साल की तरह इस बार भी इंदौर पहले स्थान पर रहा है।

4586.17 अंक किए हासिल
ओवरऑल स्कोरिंग की बात की जाए तो लखनऊ के खाते में 6 हजार में से 4586.17 अंक आए। जिसकी वजह से ही लखनऊ ने यूपी में टॉप किया। सबसे अधिक स्कोरिंग सिटीजन फीडबैक बिंदु पर रहा।

ये दो अवार्ड भी मिले
विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव-2021 कार्यक्रम में नगर निगम लखनऊ को दो अवार्ड भी मिले। इसमें एक अवार्ड बेस्ट स्टेट कैपिटल सिटी सिटीजन इन फीडबैक एवं दूसरा अवार्ड गार्बेज फ्री सिटी (थ्री स्टार रेटिंग) रहा। जबकि वर्ष 2020 में इसमें एक स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं मंत्रालय के राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मेयर व नगर आयु्क्त को उक्त अवार्ड दिए। इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी लखनऊ डॉ। अरविंद राव भी मौजूद रहे।

अभी तक रैैंकिंग
वर्ष रैैंकिंग
2017 269
2018 115
2019 121
2020 12
2021 12

स्कोरिंग एक नजर में
2400 अंक की स्कोरिंग वेस्ट कलेक्शन, परिवहन एवं निस्तारण
1800 अंक की स्कोरिंग खुले में ओडीएफ, गार्बेज फ्री सिटी सर्टिफिकेशन
1800 अंक की स्कोरिंग सिटीजन फीडबैक


कोरोनाकाल, सीमित संसाधन, ईकोग्रीन की समस्याओं और टफ कॉम्पिटिशन के बावजूद लखनऊ ने स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में 12वां और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है, इसके लिए मैं नगर निगम के पार्षदों, अधिकारियों और जमीन पर सबसे ज्यादा कार्य करने वाले अपने स्वछता दूतों और राजधानी की जनता का आभार जताती हूं।
संयुक्ता भाटिया, मेयर


निश्चित रूप से सफाई व्यवस्था, गार्बेज कलेक्शन और निस्तारण, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन इत्यादि व्यवस्थाओं में खासा सुधार हुआ है। पब्लिक का भी हमें खासा सहयोग मिला है। इसकी वजह से ही राजधानी लखनऊ यूपी में पहले स्थान पर आई है साथ ही दो अवार्ड भी मिले हैैं। अब हमारा अगला लक्ष्य पहले स्थान पर आने का है, इसके लिए सभी लोग मिलकर कड़ी मेहनत करेंगे।
अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive