ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग 17 और 18 दिसंबर को मॉकड्रिल कर तैयारियों को परखेगा। इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट के फंक्शन पर विशेष फोकस रहेगा। महानिदेशक डॉ। वेदब्रत सिंह ने बताया कि थर्ड वेव की आशंका के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों को पुख्ता रखने के लिए मॉकड्रिल की जाएगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। महानिदेशक डॉ वेदब्रत के अनुसार प्रदेश में करीब 540 ऑक्सीजन प्लांट लगने हंै। इसमें 525 प्लांट एक्टिवेट हो चुके हैं और बाकी जल्द एक्टिवेट कर दिए जाएंगे। इस बार मॉकड्रिल में इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता और वर्किंग को भी परखा जाएगा, क्योंकि सेकेंड वेव में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की ही जरूरत पड़ी थी। राजधानी में भी तैयारी पुख्ताराजधानी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। 8 सीएचसी में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लग चुके हैं। ऑक्सीजन कंसनट्रेटर भी लगाए जा चुके हैं। पूरी तैयारी है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आए तो ऑक्सीजन की कमी न हो।दस वर्षीय बच्चा संक्रमित
राजधानी में चार और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। हालांकि, शनिवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा बलरामपुर में दांत का इलाज करवाने के लिए डालीगंज निवासी 10 वर्षीय बालक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही सिविल में ट्रीटमेंट को आई महिला भी कोरोना जांच में पॉजिटिव निकली है। वहीं चौक निवासी महिला भी संक्रमित पाई गई है। राहत की बात यह है कि किसी भी संक्रमित में कोई लक्षण नहीं है। ऐसे में सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सभी के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग को भेजे गये है।

Posted By: Inextlive