पहले चरण में हजरतगंज चौक अमीनाबाद और कैसरबाग मार्केट का चयन किया गया है। इसके बाद अन्य मार्केट्स को भी शामिल किया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी को सुंदर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी है। इसके अंतर्गत सबसे पहले चार प्रमुख मार्केट्स का चयन किया गया है, जिनमें एक समान कलर सिस्टम लागू किया जाएगा। इस कदम को उठाने की वजह यह है कि सभी प्रमुख मार्केट्स में एकरूपता नजर आ सके साथ ही, इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिले। पहले चरण में हजरतगंज, चौक, अमीनाबाद और कैसरबाग मार्केट का चयन किया गया है। इसके बाद अन्य मार्केट्स को भी शामिल किया जाएगा।थीम आधारित कलरिंग


इन सभी मार्केट्स में थीम बेस्ड कलरिंग कराई जाएगी। खास बात यह है कि थीम भले ही अलग-अलग होगी लेकिन कलरिंग एक समान होगी। इसके साथ ही इन चयनित मार्केट्स में एक समान और एक ही साइड के साइन बोर्ड भी लगवाए जाएंगे, जिससे जरा भी भिन्नता न नजर आए। एक समान कलर सिस्टम को लेकर व्यापारियों की ओर से भी सहमति दे दी गई है। साथ ही, जल्द व्यापारियों की ओर से कलर का चयन किया जाएगा।गोल्फ कार्ट भी चलाने की तैयारी

हजरतगंज एरिया में गोल्फ कार्ट चलाने की भी तैयारी है, जिससे इस एरिया में व्हीकल लोड कम हो सके। यहां तीन भूमिगत पार्किंग से पब्लिक को गोल्फ कार्ट मिलेगी, जिसकी मदद से लोग हजरतगंज में शॉपिंग कर सकेंगे। इन पार्किंग में हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग, सरोजनी नायडू अंडरग्राउंड पार्किंग और लालबाग स्थित दयानिधान अंडरग्राउंड पार्किंग शामिल है। गोल्फ कार्ट का किराया कितना होगा, इस पर जल्द फैसला होगा, पर ख्याल रखा जाएगा कि लोगों की जेब पर बोझ कम पड़े।पार्किंग का संकट होगा दूरहजरतगंज व प्रमुख मार्केट्स में गोल्फ कार्ट की व्यवस्था लागू होने से यहां पर पार्किंग का संकट भी दूर होगा। अभी हजरतगंज व अन्य मार्केट्स में पार्किंग की खासी समस्या है। गोल्फ कार्ट चलने से लोग वाहन लेकर नहीं आएंगे और गोल्फ कार्ट पर बैठकर शॉपिंग इत्यादि कर सकेंगे। प्रयास यही किया जा रहा है कि जल्द से जल्द उक्त योजना को इंप्लीमेंट किया जाए।

Posted By: Inextlive