बेखौफ बदमाशों ने कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती देते हुए सरेआम ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी को गोली मारकर लाखों की लूट की। बदमाशों का दुस्साहस इतना था कि अलीगंज थाने के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। अतिव्यस्त इलाके में स्थित ज्वेलरी शॉप में चार बदमाश ग्राहक बनकर दाखिल हुए और पिस्टल तान कर लूटपाट की। ओनर व कर्मचारियों ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे एक गोली एक कर्मचारी के पेट में लगी और वह वहीं फर्श पर गिर गया। जिसके बाद बदमाश रोड पर फायरिंग करते हुए पैदल ही फरार हो गए। पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले घायल कर्मचारी को दुकानदार कार में लाद कर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैै। पूरी घटना शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि बदमाश आधा किलो सोना और करीब 12 हजार कैश लूट कर ले गए।


लखनऊ (ब्यूरो)। अलीगंज सेक्टर सी निवासी निखिल अग्रवाल की कपूरथला स्थित सेक्टर बी तिरूपति ज्वेलरी शॉप हैैं। निखिल ने बताया कि बुधवार दोपहर 12.30 बजे वह अपने कर्मचारी फैजुल्लागंज निवासी श्रवण शर्मा (40) के साथ दो शॉप में मौजूद महिला ग्राहक को ज्वेलरी दिखा रहे थे। इसी दौरान दो युवक शॉप दाखिल हुए और उन्होंने ज्वेलरी खरीदने की बता कहीं। कर्मचारी श्रवण उन्हें ज्वेलरी दिखा रहा था तभी दोनों नेे ज्वेलरी छीनने लगे। यह देख कर्मचारी ने विरोध किया। इसी बीच बाहर खड़े दो अन्य बदमाश भी दुकान में दाखिल हो गए और उनके ऊपर पिस्टल तान दी। स्ट्रांग रूम तक पहुंचे बदमाश
चारों बदमाश काउंटर में रखी सोने की चेन का पैकेट के साथ-साथ काउंटर में रखा करीब 12 हजार रुपये कैश निकाल लिए। इसके बाद दो बदमाश दुकान के अंदर बने स्ट्रांग रूम तक गए और तिजोरी खंगाली। दुकान में रखे करीब पांच सौ ग्राम सोने की ज्वैलरी लूट ली। कर्मचारी व मालिक ने लिया बदमाशों से मोर्चा


लूटपाट के दौरान शॉप ऑनर निखिल व कर्मचारी श्रवण ने बदमाशों का विरोध किया और दुकान के भीतर हाथ में पिस्टल ताने बदमाशों से भिड़ गए। दोनों को अपने ऊपर हावी होता देख एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे एक गोली श्रवण के पेट में लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। गोली गलने के बाद भी दुकान से लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों के श्रवण ने पैर पकड़ लिया। हाथापाई व खींच तान के दौरान शोरूम में ग्लास का दरवाजा भी चकनाचूर हो गया। फायरिंग करते हुए पैदल ही भागे बदमाश दुकान से निकलने के बाद बदमाश रोड पर फायरिंग करते हुए पैदल ही भागे। आस-पास के दुकानदारों का कहना है कि अचानक भीड़-भाड़ वाली रोड पर फायरिंग से भगदड़ मच गई। चंद कदमों की दूरी पर कपूरथला चौराहा है और जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया उस समय काफी भीड़-भाड़ और हैवी ट्रैफिक रहता है। बदमाश दुकान से दस कदम पर दायें साइट जाने वाली रोड की तरफ पैदल भागे। संभावना जताई जा रही है कि आगे बदमाशों के अन्य साथी गाड़ी लेकर खड़े होते और बदमाश उस पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद

निखिल अग्रवाल की शॉप में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अंदर व बाहर लगे सभी कैमरे एक्टिव हैं। बदमाशों के चेहरे ढके नहीं थे। जिससे चलते पूरी वारदात और बदमाशों के तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। लूट की सूचना पर पहुंच जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी प्राची सिंह व क्राइम ब्रांच की टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर कब्जे में ले लिया। इसके अलावा जिस गली से बदमाश फरार हुए थे, वहां एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस टीम उन कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही हैै।पूरी रेकी कर आये थे बदमाश ज्वेलर्स निखिल अग्रवाल के अनुसार बदमाशों ने एक दिन पहले रेकी की थी। उनके अनुसार मंगलवार को एक युवक दुकान में आया था और खुद की इंग्जेमेंट की बात कहकर ज्वैलरी देखी थी, लेकिन उसने ज्वेलरी खरीदी नहीं थी बल्कि दूसरे दिन मां के साथ आने की बात कहकर चला गया था। आशंका जताई जा रही है कि वारदात में शामिल बदमाशों में उस युवक के जरिए रेकी करवाई थी।नहीं मिला 112 व 108 नंबर घटना के दौरान पड़ोस में रहने वाले शॉप ओनर ने अपनी दुकान से कई बार 112 व 108 नंबर पर कॉल की, लेकिन फोन नहीं मिला। आखिर में गोली लगने से घायल कर्मचारी श्रवण को वह अपनी कार में लाद कर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लेकर गया। सिक्योरिटी के नाम पर बस सीसीटीवी कैमरे
ज्वेलरी शॉप में सिक्योरिटी के नाम पर बस सीसीटीवी कैमरे लगे थे। जबकि न तो वहां कोई गार्ड था और न सुरक्षा कर्मी। जबकि इससे पहले भी ज्वेलरी शॉप में लूट की सनसनीखेज वारदात को बदमाश अंजाम दे चुके है। एरिया में नहीं थी कोई पीआरवी जिस जगह पर तिरूपति ज्वैलरी शॉप है वहां चारों तरफ अतिव्यस्त इलाका होने के साथ-साथ हमेशा भीड़-भाड़ व चहल पहल रहती है। ज्वैलरी शॉप के ठीक ऊपर एक कोचिंग चलती है जबकि चंद कदमों की दूरी पर व्यस्त चौराहा है जहां हर वक्त पुलिस फोर्स मौजूद रहती है। यहीं नहीं घटना से चंद मिनट पहले ही एक पीआरवी भी खड़ी थी लेकिन घटना से पहले वह वहां से चली गई। बदमाशों के दुस्साहस से दहशत जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया उससे पूरा इलाका दहशत में है। बदमाशों के हाथों में पिस्टल थी और दुकान के अंदर व बाहर रोड तक फायरिंग करते हुए भागे थे। पुलिस को मौके से 32 बोर की जिंदा व खोखे मिले है। दुकानदारों के अनुसार करीब आधा दर्जन राउंड बदमाशों ने फायरिंग की थी।पुलिस की चार टीम बनाई गई
दोपहर करीब चार बजे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ज्वैलरी शॉप पहुंचे और वहां उन्होंने शॉप ओनर निखिल अग्रवाल से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम बनाई गई है। डीसीपी उत्तरी के निर्देशन में सीसीटीवी टीम, सर्विलांस टीम व धरपकड़ टीम को लगाया गया है। तीन साल पहले भी हो चुकी वारदात तिरूपति ज्वेलर्स में दिन दहाड़े लूट की घटना पहली बार नहीं हुई है। निखिल अग्रवाल की शॉप में तीन साल पहले 3 जनवरी 2017 को भी तीन बदमाश पिस्टल लेकर दाखिल हुए थे और पिस्टल के दम पर लूटपाट की थी। तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने इस घटना का खुलासा तो किया था लेकिन लूट का माल बरामद नहीं हुआ था। पुलिस उस घटना से भी जोड़ कर जांच पड़ताल कर रही हैैं।अब तक ये वारदात 8 मार्च 2021- आशियाना में 3 बदमाशों ने मालिक और उसके बेटे को बंधक बनाकर एक ज्वेलरी शॉप से 500 ग्राम सोने के जेवर और 10 किलो चांदी के जेवर लूट लिए।- 16 जून 2021 बाइक सवार 2 बदमाशों ने एक जौहरी को उस समय गोली मार दी जब वह अपनी पत्नी और उनके कर्मचारी के साथ सरोजनी नगर में दुकान पर था। 28 अगस्त 2021- बुर्का पहने बदमाश पिस्टल लेकर गोमतीनगर में जेवरात की दुकान में घुसा और 14 लाख रुपये के जेवर लूटे।

Posted By: Inextlive