- दिन भर चली उठापटक के बाद सपा समर्थित निर्दल प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा रद, बसपा के गौतम को हरी झंडी

- बसपा प्रत्याशी के चार प्रस्तावकों ने अपने हस्ताक्षर को फर्जी बताया, निर्वाचन अधिकारी ने खारिज की दलील

- नामांकन पत्रों की जांच में लंबी चली जद्दोजहद के बाद आया निर्णय

ये पहुंचेंगे राज्यसभा

भाजपा: हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, नीरज शेखर, हरद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी, बृजलाल व बीएल वर्मा

सपा: रामगोपाल यादव

बसपा: रामजी गौतम

रुष्टयहृह्रङ्ख : राज्यसभा चुनाव में दसवीं सीट के लिए बुधवार को दिन भर चले हाईवोल्टेज ड्रामे में जहां बसपा उम्मीदवार के चार प्रस्तावक बागी हो गए, वहीं सपा का दांव उसके समर्थित निर्दल प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने से उलटा पड़ गया। निर्वाचन अधिकारी ने रात लगभग आठ बजे निर्दल उम्मीदवार प्रकाश बजाज का नामांकन निरस्त कर दिया। बहुजन समाज पार्टी के रामजी गौतम का पर्चा सही पाए जाने के बाद उनकी जीत तय हो गई है। उनके साथ ही भाजपा के हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, नीरज शेखर, हरद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी, बृजलाल व बीएल वर्मा और सपा के रामगोपाल यादव का भी निर्वाचित होना तय हो गया है। उनके नामांकन भी वैध पाए गए।

-----

नौ घंटे चला हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा

बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब बसपा के चार विधायकों ने पार्टी उम्मीदवार रामजी गौतम का प्रस्तावक होने से इनकार किया। विधानभवन स्थित सेंट्रल हाल में निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार को शपथपत्र सौंप उन्होंने आरोप लगाया कि प्रस्तावक के तौर पर उनके फर्जी हस्ताक्षर हैं इसलिए नामांकन निरस्त किया जाए।

प्रस्तावक विधायकों असलम चौधरी, मुज्तबा सिद्दीकी, हाकिम लाल ¨बद और असलम राईनी द्वारा लिखित आपत्ति दर्ज कराने की सूचना मिलते ही बसपा में हड़कंप मच गया। विधानमंडल दलनेता लालजी वर्मा व उपनेता उमाशंकर सिंह निर्वाचन अधिकारी से मिले और अपना पक्ष प्रस्तुत किया। वर्मा का कहना था कि उक्त विधायक झूठ बोल रहे हैं क्योंकि नामांकन पत्र दाखिल करते समय वे सब निर्वाचन अधिकारी के सामने मौजूद थे। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज व वीडियोग्राफी में साक्ष्य भी उपलब्ध हैं। मामला फंसता देख बसपा महासचिव सतीश मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए और शपथपत्र तैयार कराने के साथ प्रकाश बजाज के नामांकन पर आपत्ति भी दर्ज कराई।

-----

भाजपा ने भी एतराज दर्ज कराया

भाजपा की ओर से संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना व प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर अपने उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जानकारी लेने और निर्दल प्रकाश बजाज के पर्चे पर आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे। खन्ना का कहना था कि बजाज के प्रस्तावकों में एक नाम ऐसा है जो मतदाता सूची में नहीं है। प्रस्तावकों में नंबर तीन पर नवाब शाह नाम लिखा है जबकि इस नाम का कोई विधायक सदन में नहीं है। राठौर ने बताया कि बजाज ने चुनाव आयोग के आवेदन प्रारूप पर शपथपत्र नहीं दिया जिस कारण अनेक ¨बदु छूट गए।

----

नामांकन के एक सेट पर आपत्ति न होने का फायदा मिला गौतम को

रात लगभग आठ बजे निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार ने प्रस्तावक का नाम व अन्य गलती होने के कारण बजाज का नामांकन निरस्त किया। इसके साथ ही बसपा प्रत्याशी के चार प्रस्तावकों द्वारा अपना नाम वापस लेने व हस्ताक्षर फर्जी होने की दलील भी खारिज कर दी। बसपा की ओर से नामांकन के तीन सेट जमा कराए गए थे। बागियों ने केवल दो पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इस कारण एक सेट को सही मानकर चुनाव अधिकारी ने रामजी गौतम के आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी।

----

हाईकोर्ट में चुनौती देंगे बजाज

वाराणसी निवासी निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज ने हाईकोर्ट में जाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सभी आरोपों का जवाब दिया गया था। उन्होंने कहा कि चार प्रस्तावकों द्वारा नाम वापस लेने की घोषणा के बाद बसपा प्रत्याशी का नामांकन स्वीकृत करना तर्कपूर्ण नहीं है। 38 वर्षीय प्रकाश खुद एलएलएम डिग्रीधारक हैं। उनके सभी प्रस्तावक सपा विधायक थे।

---

छह विधायक रहे सपा के संपर्क में

उधर समाजवादी पार्टी कार्यालय में बसपा के बागी आधा दर्जन विधायक डेरा डाले रहे। आरोप-प्रत्यारोप के चलते जांच का काम तीन बजे तक पूरा नहीं हो सका। केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में सभी पक्षों को सुनने के बाद रात्रि करीब आठ बजे ड्रामे का पटाक्षेप हुआ।

-------

प्रकाश बजाज का पर्चा किस आधार पर निरस्त किया गया, इसे पार्टी देखेगी। जिस आधार पर पर्चा निरस्त किया गया है वह सही है या गलत इस मामले में विधिक राय ली जाएगी। गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे की रणनीति तय करेंगे।

- राजेन्द्र चौधरी, मुख्य प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी

Posted By: Inextlive