ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राजधानी लौटे चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें तीन एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है। साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत 77 लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं। सभी लोगों में लक्षण बेहद हल्के हैं और फिलहाल होम आइसोलेशन में हंै।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बाहर से आने वाले यात्रियों में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक इसमें तीन लोग एक ही परिवार के हैं। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली गई तो बीते सप्ताह ये दिल्ली से लौटे थे। उनमें एक की तबियत खराब हुई तो कंट्रोल रूम से संपर्क कर उन्होंने टेस्टिंग के लिए कहा। जिसके बाद टीम ने घर जाकर टेस्ट किया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। सभी गौतमपल्ली एरिया के रहने वाले हैं। जिसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत करीब 37 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

जयपुर से लौटा व्यक्ति पॉजिटिव
डॉ मिलिंद के मुताबिक चौथ शख्स जयपुर से लौटा था। तीन-चार दिन बाद उसे बुखार आया तो उसने प्राइवेट लैब में जांच कराई। जिसके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह संक्रमित ओमेक्स हाइट में रहता है। टीम ने मौके पर जाकर कर ट्रेवल हिस्ट्री निकाली और कंटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया। करीब 40 लोगों के सैंपल यहां से जांच के लिए भेजे गए हैं।

Posted By: Inextlive