- शहर के कई होटलों में हो रहा सुरक्षा के साथ खिलवाड़

LUCKNOW : शहर के होटलों में इन दिनों नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। कमरे बुक करने से पहले संबंधित का आईडी प्रूफ जरूरी है, लेकिन यहां अपनी कमाई के लिए होटल संचालक मनमानी कर रहे हैं। पुलिस की हिदायत के बाद भी नियमों की अनदेखी के चलते ऐसे होटल और गेस्ट हाउस आपराधिक गतिविधियों का अड्डा साबित हो रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम ने शहर के अलग-अलग एरिया के होटल का स्टिंग किया, जिसमें चौंकाने वाला सच सामने आया। होटल संचालक को रुपये दीजिए और बिना आईडी रूम लीजिए। दो घंटे का किराया 6 सौ से लेकर 15 रुपये वसूला जा रहा है। यह न केवल शहर की सिक्योरिटी को लेकर बड़ी चूक है बल्कि अपराध को बढ़ावा भी दिया जा रहा है।

होटल - पैराडाइस कम्फर्ट

स्थान - इंदिरा नगर सी ब्लाक

रिपोर्टर - एक कमरा मिला जाएगा क्या?

पैराडाइस कम्फर्ट - हां, मिल जाएगा, सिंगल या डबल बेड?

रिपोर्टर- सिंगल बेड चाहिए, केवल दो घंटे के लिए ही चाहिए

पैराडाइस कम्फर्ट - ठीक, तीन सौ रुपये दीजिए

रिपोर्टर- मेरे पास कोई आईडी नहीं है

पैराडाइस कम्फर्ट - होटल में रूम लेने के लिए आईडी जरूरी होती है

रिपोर्टर - मालूम है, लेकिन मेरे पास कोई आईडी नहीं है और न मैं इस समय दे सकता हूं

पैराडाइस कम्फर्ट - फिर तो पैसा ज्यादा लगेगा

रिपोर्टर - सिंगल रूम के लिए कितना पैसा लगेगा?

पैराडाइस कम्फर्ट - आईडी नहीं है तो 8 सौ रुपये देना होगा

रिपोर्टर - किसी महिला मित्र को लाना चाहता हूं, कोई दिक्कत तो नहीं?

पैराडाइस कम्फर्ट - उनकी भी आईडी नहीं है तो 850 रुपये देने होंगे

रिपोर्टर - ठीक है, मैं दस मिनट में महिला मित्र को लेकर आ रहा हूं

----------------------

होटल - होटल बजरंग

स्थान - गुरुनानक मार्केट नाका

रिपोर्टर - होटल में कमरा मिल जाएगा?

होटल बजरंग - सिंगल या डबल रूम चाहिए?

रिपोर्टर - सिंगल रूम चाहिए, कितना चार्ज है

होटल बजरंग - सिंगल रूम का 3 सौ रुपये है 24 घंटे के लिए

रिपोर्टर - किसी को लेकर आ सकते हैं?

होटल बजरंग - सिंगल रूम है तो दूसरे को कैसे ला सकते हैं?

रिपोर्टर - ठीक है, डबल बेड रूम मिल जाएगा, लेकिन आईडी नहीं है

होटल बजरंग - आईडी के बिना कैसे रूम मिल सकता है?

रिपोर्टर - केवल 2 घंटे के लिए रूम चाहिए, आईडी नहीं देना चाहते हैं।

होटल बजरंग - ठीक है, 6 सौ रुपये देने होंगे

रिपोर्टर - साथ में महिला मित्र है, पुलिस की रेड का कोई डर तो नहीं है?

होटल बजरंग - कोई दिक्कत नहीं होगी, सेफ है। बगल के होटल में रूम दे देंगे

रिपोर्टर- बगल के होटल में क्यों?

होटल बजरंग - सेफ है होटल का कोई नाम नहीं है इसलिए

होटल बजरंग - (पड़ोस के होटल में मौजूद कर्मचारी से बात करता है।

होटल बजरंग - अरविंद, यह साहब आएंगे 6 सौ रुपये ले लेना और रूम दे देना

बगल के होटल का कर्मचारी- 6 सौ रुपये में केवल डेढ़ घंटे का टाइम होगा

रिपोर्टर - क्यों 2 घंटे के लिए चाहिए?

कर्मचारी अरविंद - बिना आईडी के डेढ़ घंटे के लिए मिलेगा, उसके बाद नॉक कर देंगे।

रिपोर्टर - ठीक है, महिला मित्र रेलवे स्टेशन पर है लेकर आता हूं

-----------------------

होटल - एक्सप्रेस स्टेस

स्थान - दयाल इंक्लेव सेक्टर 9, इंदिरा नगर

रिपोर्टर - रूम मिल जाएगा क्या? एक्सप्रेस स्टेस - किस परपज के लिए चाहिए आप को रूम?

रिपोर्टर - 25 दिसंबर को स्टे करना है

एक्सप्रेस स्टेस - कितने लोग रहेंगे?

रिपोर्टर - दो से तीन लोग रहेंगे

एक्सप्रेस स्टेस - पार्टी करनी है क्या?

रिपोर्टर - जी, पार्टी करनी है, थोड़ी देर के लिए ही रूम चाहिए

एक्सप्रेस स्टेस - आईडी चाहिए प्रॉपर, तीन लोग रूक रह रहे हैं।

रिपोर्टर - रूम का कितना चार्ज है?

एक्सप्रेस स्टेस - अलग-अलग चार्ज है, 12 सौ, 15 सौ और 2 हजार रुपये

रिपोर्टर - आईडी किसी के पास नहीं होगी? महिला मित्र भी साथ में रहेगी।

एक्सप्रेस स्टेस - ठीक है, मैनेज कर लिया जाएगा

रिपोर्टर - रूम केवल पांच घंटे के लिए ही चाहिए

एक्सप्रेस स्टेस - एक फीमेल पर एक ही रूम का नियम है

रिपोर्टर - मतलब?

एक्सप्रेस स्टेस- एक रूम में एक मेल व एक फीमेल रुक सकती है, दो मेल और एक फीमेल नहीं

---------------------

होटल - मंगलम द गेस्ट हाउस

स्थान - जयपुरिया रोड, हुसडि़या

रिपोर्टर - एक रूम चाहिए था?

मंगलम गेस्ट हाउस - मिल जाएगा, कौन रहेगा?

रिपोर्टर - मैं रहूंगा और मेरी एक महिला मित्र रहेगी।

मंगलम गेस्ट हाउस - आईडी कहां की है?

रिपोर्टर - मैं तो लोकल हूं

मंगलम गेस्ट हाउस - लोकल व्यक्ति को तो नहीं दे सकते हैं।

रिपोर्टर - केवल दो घंटे के लिए चाह रहा था

मंगलम गेस्ट हाउस - एक घंटे की बात होती तो शायद दे भी देता

रिपोर्टर - एक घंटे का कितना चार्ज लगेगा?

मंगलम गेस्ट हाउस - सर, 15 सौ रुपये चार्ज देना होगा

रिपोर्टर - आईडी नहीं देना चाहता हूं

मंगलम गेस्ट हाउस - आप आईडी लोकल दे दें, उसे शो नहीं किया जाएगा।

रिपोर्टर - मतलब कैसे शो नहीं किया जाएगा

मंगलम गेस्ट हाउस - आप के जाने के बाद आईडी को बदल दिया जाएगा और आप की आईडी शो नहीं की जाएगी।

------

होटल - होटल फ्लैगशिप

स्थान - मदनमोहन मालवीय मार्ग, हजरतगंज

रिपोर्टर - रूम का चार्ज क्या है?

होटल फ्लैगशिप - सिंगल या डबल रूम?

रिपोर्टर - सिंगल रूम चाहिए, दो घंटे के लिए चाहिए

होटल फ्लैगशिप - कितने लोग रहेंगे?

रिपोर्टर - दो लोग रहेंगे, एक महिला मित्र के साथ रुकना है

होटल फ्लैगशिप - एक हजार रुपये चार्ज देना होगा

रिपोर्टर - मैं लोकल हूं, आईडी नहीं है मेरे पास

होटल फ्लैगशिप - किसी एक व्यक्ति की आईडी देनी होगी

रिपोर्टर - देख लो, महिला मित्र आईडी नहीं देना चाहती हैं

होटल फ्लैगशिप - चलिए ठीक है, व्यवस्था कर देता हूं

रिपोर्टर - ठीक है, एक घंटे में आता हूं

(डीजे आई नेक्स्ट के पास सभी बात-चीत वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिग मौजूद है)

यह है नियम

- होटल लॉज में रुकने वाले हर व्यक्ति का पूरा परिचय लिया जाए

- इसके साथ ही उसका आईडी प्रूफ भी लिया जाए

- कोई व्यक्ति 15 दिन से ज्यादा होटल में रुकता है तो इसकी सूचना संबंधित थाने पर दें

- संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें

- रूम लेते समय गैर शादीशुदा जोड़े का 18 साल से अधिक का होना जरूरी है तभी आप चेक इन कर सकेंगे

- उम्र सीमा अलग अलग होटल के हिसाब से बदल भी सकती है

- होटल में कमरा लेते समय आपके पास वैध पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) दोनों लोगों के पास भी होने चाहिए

Posted By: Inextlive