अगर आप गोमती नगर में छोटे प्लॉट की उम्मीद लगाए बैठे हैैं तो आपकी उम्मीद पूरी हो सकती है। वजह यह है कि एलडीए की ओर से इस योजना में छोटे प्लॉट्स की सौगात देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए कार्य योजना भी तैयार कराई जा रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती नगर योजना में बड़े प्लॉट्स ही उपलब्ध हैैं। जिससे इनकी बिक्री नहीं हो पाती है। एलडीए की ओर से कई बार बड़े प्लॉट्स को बेचने का प्रयास किया गया लेकिन नतीजा सिफर रहा। अब ये कदम उठाया जाएगाएलडीए की ओर से जो नई योजना बनाई गई है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में एलडीए की ओर से उक्त योजना में बड़े प्लॉट्स को डिवाइड कर छोटे प्लॉट्स के रूप में बेचा जाएगा। प्राइम लोकेशन होने के कारण एलडीए को पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द सभी प्लॉट्स बिक जाएंगे। आवासीय प्लॉट्स पर फोकस
एलडीए की ओर से इस समय आवासीय प्लॉट्स पर फोकस किया जा रहा है। वजह यह है कि कॉमर्शियल के मुकाबले आवासीय प्लॉट्स की डिमांड है। एलडीए की ओर से बसंतकुंज योजना में भी प्लॉट्स निकाले गए हैैं, जिनके रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 दिसंबर रखी गई है। वहीं दूसरी तरफ फैजाबाद रोड स्थित बजट होटल को खरीदने के लिए फिलहाल कोई बेहतर रिस्पांस सामने नहीं आया है।

Posted By: Inextlive