- मोती महल लॉन में दैनिक जागरण का तीन दिवसीय प्रॉपर्टी एक्सपो शुरू

- कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने किया उद्घाटन

- आपकी सहूलियत के लिए बने बेहतर योजनाओं के साथ उठाएं भारी छूट का लाभ

LUCKNOW: अगर आपको अपने सपनों के आशियाने की तलाश है, तो आपकी तलाश दैनिक जागरण के प्रॉपर्टी एक्सपो गृह प्रवेश में आकर पूरी हो सकती है। गृह प्रवेश में आप न सिर्फ कम दामों में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लॉट, फ्लैट व विला बुक कर सकते हैं, बल्कि भारी छूट का भी लाभ भी उठा सकते हैं। मोती महल लॉन में लगे तीन दिवसीय दैनिक जागरण प्रॉपर्टी एक्सपो गृह प्रवेश का सैटरडे को शुभारंभ किया गया।

बिल्डर्स की भूमिका अहम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनीतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रॉपर्टी एक्सपो गृह प्रवेश का उद्घाटन किया। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में कई सरकारी योजनाएं चल रही हैं। सपा सरकार का सपना है कि सबका अपना आशियाना हो, लेकिन हर किसी को मकान उपलब्ध कराना सरकार के बस में नहीं है। ऐसे में बिल्डर्स की भूमिका बढ़ जाती है। समाज के गरीब लोगों को भी अपनी योजना में कम कीमत में मकान उपलब्ध कराके बिल्डर अपना योगदान दे सकते हैं। दैनिक जागरण की सराहना करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तीन दिवसीय गृह प्रवेश में आकर लोगों को जहां कम कीमत में बेहतर मकान के विकल्प मिलेंगे, वहीं बिल्डर्स को भी दैनिक जागरण से जुड़कर उनकी साख बढ़ेगी। संबोधन के बाद राजेंद्र चौधरी ने बारी-बारी से प्रॉपर्टी एक्सपो में लगे स्टॉल पर जाकर उनकी योजनाओं संबंधित जानकारी ली। देर शाम एक्सप्रेशन डांस सेंटर की ओर से बॉलीवुड गीतों पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी। इस मौके पर दैनिक जागरण के महाप्रबंधक जेके द्विवेदी, सीजीएम मार्केटिंग मनीष तिवारी व डीजीएम मार्केटिंग अनिल सेंगर भी उपस्थित रहे।

जवाब बताओ, ईनाम पाओ

प्रॉपर्टी एक्सपो में आने वाले लोगों को रिलायंस ट्रेंड्स की ओर से हर घंटे ईनाम जीतने का मौका मिला। एंकर फैज रसूल ने कॉमेडी का तड़का लगाया, तो बीच-बीच में हल्के-फुल्के सवाल पूछे। सही जवाब देने वाले कई लोगों को आकर्षक उपहार दिए गए। प्रॉपर्टी एक्सपो में संडे शाम को रिलायंस ट्रेंड्स की ओर से फैशन शो आयोजित होगा।

इन्होंने लगाए स्टॉल

इस प्रॉपर्टी एक्सपो में वेल्थ मंत्रा, जीएसआर बिल्डर, प्रॉपलर्टी गु्रप (एसो। इस्पोंसर), आइकोनिक गु्रप (एसो। इस्पोंसर), निलांश गु्रप,, प्रॉपलर्टी गु्रप, आइकोनिक गु्रप, निलांश गु्रप, एमजे ग्रुप, सौम्या गु्रप, स्वराज इंफ्रा, एक्मे ग्रुप, लखनऊ प्रोपर्टी वाला, एंडडीबीजी ग्रुप, कृष्णा कोलोनाइजर, राज इंफ्रा, एचके इंफ्राविजन, वसुंधरा गु्रप, एल्डिको ग्रुप, ऋषिता डेवलपर्स, आइबीआइएस गु्रप, हेल्योस ग्रुप व आर सेवा आदि की योजनाओं के तहत प्लाट मकान, विला व फार्म हाउस से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive