- गुरुद्वारा आलमबाग की ओर से एजुकेशन केयर की शुरुआत

LUCKNOW:

गुरुद्वारा आलमबाग गुरु गोबिंद सिंह महाराज के साहिबजादे बाबा फतहि सिंह के नाम पर बाबा फतहि सिंह एजुकेशन केयर की शुरुआत करेगा। इस महामारी ने समाज के बहुत सारे परिवारों से बहुत कुछ छीन लिया है। इसी को देखते हुए गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा अब प्रभावित हुये परिवारों के बच्चों को शिक्षा के लिये मदद करने स्कूल फीस व अन्य सुविधाओं का प्रबंध करने का प्रयास किया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इस दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया ने शनिवार को गुरुद्वारा आलमबाग में बोलते हुये कहा इन सेवाओं की सराहना के साथ सभी सेवादारों को मेरा साधुवाद है।

जरूरतमंदों को दिया राशन

ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहब जी यहियागंज द्वारा मेयर संयुक्ता भाटिया की मौजूदगी में बाराबिरवा कानपुर रोड पर झुग्गी झोपडि़यों में सूखा राशन का वितरण किया गया। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि गुरुद्वारा अध्यक्ष डॉ। गुरमीत सिंह के नेतृत्व में यह राशन संपूर्ण लखनऊ में 6 सेंटर द्वारा अलग-अलग स्थानों पर वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा दोपहर एवं शाम को गुरु का लंगर भी वितरित किया जाता है। गुरुद्वारा साहब द्वारा डॉ। अमरजोत सिंह के संयोजन में गांव-गांव में जाकर करोना जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive