Lucknow: मीडियम कोई भी बुरा नहीं होता. टीवी इंडस्ट्री भी ग्रोइंग इंडस्ट्री है लेकिन हर इंसान का अपना फोकस होता है और मेरा फोकस इस वक्त बॉलीवुड ही है यह कहना है मिस इंडिया अर्थ 2011 हस्लीन कौर का.


हाल ही में हस्लीन लखनऊ पहुंची थीं। उन्होंने अपने बारे में बताया कि मॉडल्स का सेकेंड स्टेप एक्टिंग ही होता है और मैं भी अपने टैलेंट को फिल्मों में शोकेस करना चाहती हूं। अभी कई लोगों से मैं मिली हूं और बात चल रही है, लेकिन उसके बारे में अभी कोई बात नहीं कर सकती। मैं हमेशा से सोचती थीमॉडलिंग और ब्यूटी कांटेस्ट जीतने के बाद लव आज कल में नजर आ चुकी हस्लीन कौर कहती हैं कि मेरे साथ मेरा ब्यूटी क्वीन बनने का सपना भी बड़ा हुआ। हमेशा में खुद को ऐसे ही ट्रीट करती थी। मैं वैसे ही बात करती थी, वैसे ही ड्रेसअप होती थी और जब मुझे इस खिताब से नवाजा गया तो मुझे यही लगा कि मेरा बचपन का सपना सच हुआ।
मैंने सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय को देख देख कर यह ब्यूटी क्वीन बनने का ख्वाब का पाला था। आज की अगर बात करें तो अब लोगों में काफी नॉलेज बढ़ गई है, मॉडलिंग में आने वाले लोगों के लिए इंफारमेशन की कमी नहीं है, जबकि मैंने सबकुछ इंटरव्यूज को पढ़ पढ़ कर सीखा है। बहुत बदल गई है लाइफ


टी शर्ट कटर एडम सैक्स की कैची की रफ्तार का अहसास कर चुकी हस्लीन कौर कहती हैं कि बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस था मेरे लिए। वो ग्रेट हैं। ग्लैमर वल्र्ड में आने के बाद लाइफ मेरी काफी बदल गई है। पहले मैं अपना पूरा वक्त फैमिली के साथ गुजारती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाता। मैं पहले शॅार्ट पैंट, बरमूडा, बिखरे बाल के साथ चली जाया करती थी अब ऐसा नहीं कर सकती। ध्यान रख कर ही निकलना पड़ता है।

Posted By: Inextlive